GOOD न्यूज : 12-17 साल के बच्चों पर उसकी वैक्सीन 100% प्रभावी…….मॉडर्ना कंपनी ने किया दावा…. FDA को भेजेंगे आवेदन

Update: 2021-05-25 10:15 GMT

नई दिल्ली 25 मई 2021। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मॉडर्ना कंपनी ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन के बच्चों पर हुए दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे घोषित किए हैं. इस कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि उसकी वैक्सीन बच्चों पर 100% प्रभावी और सुरक्षित पाई गई है. यह ट्रायल 12 से 17 साल के बच्चों पर किया गया था.

ऐसा रहा नतीजा

कंपनी ने बताया कि इस ट्रायल में 12 से 17 साल के 3,732 बच्चों को शामिल किया गया. इनमें 2,488 बच्चों को दोनों डोज लगाए गए. जिन बच्चो को कोरोना की वैक्सीन के दोनों डोज लगे थे, उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण सामने नहीं आए. वहीं, ट्रायल में जिन बच्चों को एक डोज़ लगने के बाद मॉडर्ना की पहली डोज़ 93% प्रभावी पाई गई.

Tags:    

Similar News