आख़िरकार पकड़ा गया पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों से कनबुच्ची लगाने वाला लंगूर.. थाने की टेबल पर क़ाबिज़ होकर कान खींचता था पुलिसकर्मियों के

Update: 2020-09-21 00:09 GMT

रायपुर,21 सितंबर 2020।एक लंगूर जो पुलिस के लिए आफ़त का सरमाया हो गया था आख़िरकार वन विभाग ने उसे पकड़ा और दूर जंगल में छोड़ दिया है। यह लंगूर थाने के भीतर पहुँच कर टेबल कुर्सी पर क़ब्ज़ा जमा लेता था और गाहे बगाहे पुलिसकर्मियों के कान उमेठता रहता था।
मध्यप्रदेश के बैतुल ज़िले के आमला थाने का यह मामला सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है। दरअसल बीते दस दिनों से आमला थाने में एक लंगूर की मौजुदगी थी, यह लंगूर थाने के भीतर किसी भी कुर्सी पर क़ब्ज़ा कर लेता और आते जाते पुलिसकर्मियों का कान उमेठ देता था। हालात यह हो गई थी कि,पुलिस जवान खुद को बंद कर लेते थे।हालाँकि लंगूर ने कान उमेठने के अलावा किसी भी तरह से परेशान नहीं किया था।
पुलिस थाने में बैठकर पुलिस से ही कनबुच्ची लगवाने वाले लंगूर जी को आख़िरकार वन अमले ने थका देने वाली कसरत के बाद पकड़ लिया और क़रीब के मोवाड़ जंगल में छोड़ दिया है।

Tags:    

Similar News