Haritalika Teej 2024 Pooja according to zodiac Sign : अक्षय सौभाग्य चाहिए तो इस "हरितालिका तीज" करें राशी अनुसार पूजा

Haritalika Teej 2024 Pooja according to zodiac Sign : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का पर्व मनाया जाता है| ऐसे में आप हरतालिका तीज के दिन शुभ मुहूर्त में महादेव का राशि अनुसार पूजन, दान और अभिषेक करें।

Update: 2024-09-04 07:22 GMT

Haritalika Teej 2024 Pooja according to zodiac Sign : हरितालिका व्रत के संबंध में ऐसी आस्था है कि भगवान शिव को पति स्वरूप में प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम पार्वती जी ने यह व्रत किया था। उसी समय से यह व्रत स्त्रियों द्वारा सुख, अक्षय सौभाग्य की लालसा के लिए आरंभ कर दिया गया। भाद्रपद तृतीया को निर्जला व्रत रहकर स्त्रियां शाम को तिल के पत्ते से सिर भीजकर नए-नए वस्त्रों और आभूषणों को धारण करती है। घर की लिपाई-पुताई करके केले के खंभे गाड़कर तोरण पताकाओं से मंडप बनाया जाता है। चौकी पर शंकर-पार्वती को स्थापित कर विशेष रूप से शंकर-पार्वती के पार्थिव पूजन की परंपरा है। ऐसे में आप हरतालिका तीज के दिन शुभ मुहूर्त में महादेव का राशि अनुसार पूजन, दान और अभिषेक करें।


इसके साथ गणेश की स्थापना कर चंदन,अक्षत,धूप-दीप, फल-फूल आदि से षोडशोपचार पूजन किया जाता है। मेवा मिष्ठान, पकवान आदि का प्रसाद तथा गौरी जी पर सिंदूर, चूड़ी, बिन्दी, चुनरी, महावर, पायल, बिछुआ आदि सुहाग की सारी सामग्री चढ़ाई जाती है। रात्रि में भजन, कीर्तन करते हुए जागरण कर तीन बार में आरती की जाती है। शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है। इसके बाद वस्त्र, स्वर्ण और गौ का दान किया जाता है। स्त्रियां सुहाग की चढ़ाई गई सामग्री ब्राह्मण को दान देकर कुछ अपने पास सौभाग्य की रक्षा हेतु रख लेती है। स्त्रियां शिव से प्रार्थना करती है कि मेरे पति दीर्घायु हों, मेरा सुहाग अटल हो।


कुंवारी कन्याएं शिव से विनम्र प्रार्थना करती हुई वर मांगती है कि उनका होने वाला पति सुंदर और सुयोग्य हो। इस प्रकार चतुर्थी को स्नान पूजा कर सूर्योदय के बाद वे पारण कर व्रत तोड़ती है। पावस की हरियाली और प्रकृति के मनोहारी सौन्दर्य में कजली गाई जाती है। अत: इसे कजली तीज भी कहा जाता है।

ज्योतिषाचार्य दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार राशी के अनुसार उपाय




  • मेष शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ा सकते हैं.
  • वृषभ राशि शिवलिंग पर दूध चढ़ा सकते हैं.
  • मिथुन शिवलिंग पर शहद चढ़ा सकते हैं.
  • कर्क शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं.
  • सिंह शिवलिंग पर गेहूं चढ़ा सकते हैं.
  • कन्या शिवलिंग पर पर दूर्वा चढ़ा सकते हैं.
  • तुला शिवलिंग पर गुलाब के फूल चढ़ा सकते हैं.
  • वृश्चिक शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और शनि देव को काली तिल चढ़ा सकते हैं.
  • धनु शिवलिंग पर गुरुवार को चढ़ाए जाने वाले पीले फूल चढ़ा सकते हैं.
  • मकर शिवलिग पर काली उड़द और चावल चढ़ा सकते हैं.
  • कुंभ शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और शनि देव को सिंघाड़ा अर्पित कर सकते हैं.
  • मीन शिवलिंग पर कमल के फूल चढ़ा सकते हैं.
Tags:    

Similar News