भोपालपट्टनम से आये किसान ने रुंधे गले से कहा- ऋण के बोझ से परेशान होकर आत्महत्या के बारे में सोचा था, अब ऋण माफी के कारण मैं दूसरी फसल ले पा रहा हूं...

Update: 2022-05-19 14:21 GMT

बीजापुर 19 मई 2022। भेंट मुलाकात अभियान में भोपालपट्टनम से आये किसान अफजल खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आपकी सरकार बनने के बाद ऋण माफी से लाभ मिल रहा है। ऋण के बोझ से परेशान होकर मैंने आत्महत्या के बारे में सोचा था। रुंधे गले अफजल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब ऋण माफी के कारण वे दूसरी फसल ले पा रहे हैं । उन्होंने ऋण माफी योजना के लिये क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया । इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है। मुख्यमंत्री के पूछे जाने पर खान ने बताया कि उनके पास 5-5 एकड़ 3 जमीन है, जिससे पहली बार 2 लाख 74 हज़ार 272 पैसे, दूसरी बार 2 लाख 87 हज़ार 591 पैसे ,तीसरी बार 2 लाख 75 हज़ार 540 पैसे की ऋण माफी हुई हक़ी। उन्होंने खेतों की सिंचाई हेतु तालपेरु नदी पर बांध बनाने की मांग की।

Full View



Tags:    

Similar News