उप राज्यपाल ने दिया इस्तीफा: इन कारणों का जिक्र करते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा...

Update: 2022-05-18 13:19 GMT

नईदिल्ली 18 मई 2022. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा. बैजल ने इस्तीफे के पीछे की वजह निजी कारण बताए हैं.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी रहे अनिल बैजल को तब दिल्ली का एलजी बनाया गया था जब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान चरम पर पहुंच गई थी. उस वक्त दोनों सरकारें दिल्ली की नौकरशाही पर अधिकारों को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने थी और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था.

अनिल बैजल का हाल के दिनों में दिल्ली सरकार के साथ काफी विवाद सामने आया था. अरविंद केजरीवाल सरकार ने इन पर काम नहीं करने देने सहित केंद्र का एजेंट होने का भी आरोप लगाया था. नजीब जंग के बाद वह दिल्ली के एलजी बने थे. जिसके बाद राज्य सरकार कई बार इस तरह के आरोप लगा चुके.

Tags:    

Similar News