इनामी नक्सली की मौत: नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर अक्कीराजू उर्फ आरके की बीमारी से मौत, 40 लाख का था इनाम, आईजी सुंदरराज बोले

Update: 2021-10-15 14:49 GMT

जगदलपुर, 15 अक्टूबर 2021। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर अक्कीराजू हरगोपाल की 14 अक्टूबर को बीमारी से मौत हो गई। नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी पुष्टि की है। अक्कीराजू को रामकृष्ण उर्फ आरके भी कहा जाता था। आरके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40 लाख का इनाम घोषित किया था। अक्कीराजू सेंट्रल कमेटी मेंबर के साथ ही AOBSZC का सेक्रेटरी भी था।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि पिछले दो साल में सीपीआई माओवादी सेंट्रल कमेटी के अब तक तीन वरिष्ठ कैडर रमन्ना, हरिभूषण और अब रामकृष्ण की बस्तर क्षेत्र के जंगल में मौत हुई। इसके अलावा DKSZC सदस्य शोबराय, गंगा और DVC मेंबर विनोद की भी विगत दिनों में मृत्यु हुई है। आईजी सुंदरराज ने कहा कि सुरक्षा बल द्वारा स्थापित किए गए सुरक्षा बेस कैम्पों के कारण सीपीआई माओवादी संगठन के सप्लाई नेटवर्क पर भी विपरीत असर पड़ा है। दवाई और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति नहीं होने के कारण माओवादियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

Similar News