2000 करोड़ के शराब घोटाले की बात मनगढ़ंत और मिथ्या, ईडी के माध्यम से बीजेपी सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र कर रहीः सीएम भूपेश

Update: 2023-05-08 09:17 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के ईडी के प्रेस नोट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शराब घोटाले की बात मनगढ़ंत और मिथ्या है। ईडी के जरिये भाजपा छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। आबकारी से जब राजस्व में वृद्धि हुई...भारत सरकार ने राज्य के आबकारी विभाग को क्लीन चिट दिया, तब घोटाला कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सब समझती है।

ईडी की कार्रवाइयों पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी तीन साल से छत्तीसगढ़ में बैठी है। बीजेपी ने सरकार को परेशान करने के लिए ईडी को यहां भेजी है। ईडी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार छापे के बाद ईडी प्रेस नोट क्यों नहीं जारी कर रही कि किस जगह उन्हें क्या मिला और जब्ती की कार्रवाई की। सीएम भूपेश ने कहा कि ईडी के अधिकारी लोगों को बुलाकर झूठे कागजों पर दस्तखत करवा रहे हैं और ना करने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। देखिए वीडियो...मुख्यमंत्री ने और क्या कहा...

ईडी की कार्यवाही में क्या मिला कितना मिला को सार्वजनिक क्यों नहीं करती है म्क् : सीएम

राजस्व में बढ़ोतरी हुई भारत सरकार ने आबकारी विभाग को दिया था क्लीनचिट फिर घोटाला कैसे : सीएम भूपेश

Tags:    

Similar News