Yo Yo Honey Singh: जान से खत्म कर दूंगा!... हनी सिंह को इस गैंगस्टर ने दी मारने की धमकी, रैपर ने मांगी पुलिस से सुरक्षा...

Update: 2023-06-22 10:11 GMT
Yo Yo Honey Singh: जान से खत्म कर दूंगा!... हनी सिंह को इस गैंगस्टर ने दी मारने की धमकी, रैपर ने मांगी पुलिस से सुरक्षा...
  • whatsapp icon

Yo Yo Honey Singh : मुंबई I मशहूर रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस से शिकायत कर बताया कि 19 जून को  कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार का कॉल आया और जान से मारने की धमकी दी है. बता दे कि इससे पहले गोल्डी का नाम इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा था. आरोप है कि गोल्डी बराड़ ने ही कनाडा में बैठकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.

Full View

दरअसल, 19 जून को हनी सिंह के मैनेजर रिहित छाबरा को गैंगस्टर गोल्डी बरार का कॉल आया और जान से मारने की धमकी के साथ 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार बताया. इसके बाद मैनेजर को विदेशी नंबर से कुछ धमकी भरे कॉल और वॉयस नॉट भी मिले. शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 387, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं हनी सिंह ने कहा, "मुझे जान से मारने की धमकी मिली है. मुझे और मेरे स्टाफ को गोल्डी बरार की ओर से फोन आए हैं. मैंने सीपी सर से अनुरोध किया है कि मुझे सुरक्षा दी जाए और इसकी जांच की जाए." मैं सचमुच डरा हुआ हूं." अपडेट्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझसे इस बारे में ज्यादा बात न करने के लिए कहा गया है, क्योंकि इस मामले की जांच की जाएगी. मैंने सबूत दिए हैं. यह मेरे जीवन में मेरे साथ पहली बार हुआ है. लोगों ने हमेशा मुझ पर प्यार बरसाया है." यह पहली बार है कि मुझे ऐसी धमकी मिली है. मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है. मौत से कौन नहीं डरता? मैं हमेशा एक चीज से डरता हूं, और वह है मौत. मैंने सुरक्षा मांगी है, कॉल एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से है, उनमें से कुछ कॉल हैं और कुछ वॉयस नोट्स हैं."

Full View

Tags:    

Similar News