Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 March 2025: चारू को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी मनीषा, अरमान छोड़ेगा वकालत, शो में अब आएगा महा ट्विस्ट...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 March 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” बुधवार 6 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2025-03-06 06:02 GMT
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 March 2025: चारू को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी मनीषा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

  • whatsapp icon

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा अरमान को इतनी आसानी से टूटने नहीं देगी. उधर अरमान और अभिरा अपने नए घर की साफ-सफाई करेंगे. अरमान पैसों और बचत को लेकर काफी टेंशन में होगा. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, ब्रोकर अरमान से 15 हजार रुपये किराया मांगेगा, जिसके बाद अरमान उस ब्रोकर को घर की खामियां गिनवाने लगेगा और पैसे देने से इनकार कर देगा. उधर ब्रोकर अरमान और अभिरा को घर छोड़ने के लिए कह देगा. हालांकि अभिरा उस ब्रोकर को पैसे दे देगी और अरमान को समझाएगी कि हमें कम में गुजारा करना पड़ेगा. वहीं अभिरा की बात सुनकर अरमान भी ये सोचेगा कि उसने कभी गरीबी नहीं देखी और ना ही इस बारे में सोचा कि अगर पैसे नहीं होंगे तो वह कैसे मैनेज करेगा. दूसरी ओर माधव रोहित से पूछेगा कि उसे अरमान के बारे में कुछ पता चला? रोहित कहेगा कि अरमान मिसिंग है. वहीं कावेरी कहेगी कि आप लोग अरमान को क्यों ढूंढ रहे हो, जब वह खुद ब खुद यह घर छोड़कर गया है. इसके बाद माधव कावेरी को खरी-खोटी सुनाएगा और कहेगा कि अरमान ने कावेरी और विद्या की जंजीरों को तोड़ा है. इतने में ही चारू घर में वापस आ जाएगी.

आगे देखेगे कि, चारू की वापसी से हर कोई हैरान रह जाएगा. कावेरी चारू से पूछेगी कि वह अपनी शादी से आखिर क्यों भाग गई? जिस पर चारू कहेगी कि उसे प्यार और शादी समझ नहीं आती. चारू की बातें सुनकर मनीषा उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देगी. वह चारू पर कियारा की जिंदगी को बर्बाद करने का आरोप लगाएगी. वहीं संजय चारू के सपोर्ट में उतरेगा. उधर मनोज भी संजय और चारू को खरी-खोटी सुनाएगा. उधर चारू जब अपने कमरे में पहुंच जाएगी तो उसे याद आएगा कि कैसे संजय ने शादी के दिन उसे धमकी दी थी और कहा था कि अगर वह अभीर से शादी कर लेगी तो वह उसकी मां को तलाक दे देगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि संजय चारू से बात करने की कोशिश करेगा लेकिन वह अपनी नफरत दिखाएगी. चारू और संजय की बातों को कृष सुन लेगा. उधर अरमान और अभिरा शिवानी को घर लेकर आ जाएंगे. अरमान अभिरा से कहेगा कि वह वकालत छोड़ना चाहता है, जिसे सुनकर अभिरा दंग रह जाएगी और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा.


Tags:    

Similar News