Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 March 2025: अभीर को पता चलेगा चारू का सच, शो में होगा ये बड़ा बवाल...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 March 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” शुक्रवार 15 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 09 March 2025
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, पोद्दार हाउस में संजय ब्रोकर से अरमान और अभिरा को घर से बाहर निकालने की धमकी देगा। लेकिन इस दौरान चारू उनकी बात सुन लेगी और वह ब्रोकर को धमकी देगी। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अरमान अभिरा की जमकर तारीफ करेगा और कहेगा कि केवल उसकी वजह से वह शिवानी से मिल पाया और पोद्दार हाउस को छोड़ पाया. इसके बाद अरमान और अभिरा घर में नया स्टोव लेकर आते हैं और वह सारे रीति-रिवाज फॉलो करता है, जिसके बाद अभिरा अरमान से पूछती है कि क्या वह अब भी विद्या को मिस करता है. अरमान कहेगा कि विद्या ने उसका इस्तेमाल किया और वह उसके बारे में बात नहीं करना चाहता है, वह कहेगा कि तुम यह नहीं समझ पाओगी क्योंकि अक्षरा तुम्हें बहुत प्यार करती थी और विद्या केवल उसके इमोशन्स के साथ खेल रही थी.
आगे देखेगे कि, अभीर एक रेस्तरां में शराब पी रहा होगा, जहां उसके फैंस उसकी ड्रामेटिक शादी के बारे में बात कर रहे होंगे, जिसे सुनकर अभीर गुस्से में भड़क जाएगा. उधर चारू और कृष भी उसी रेस्तरां में पहुंचेंगे. वह दोनों संजय के बारे में बात कर रहे होंगे, जिसे अभीर सुन लेगा और जैसे ही अभीर को चारू का सच पता चलेगा तो वह बुरी तरह से टूट जाएगा और बिलख-बिलखकर रोएगा, जिसके बाद उसके फैंस उसे संभालेंगे. उधर गोयनका हाउस पहुंचकर चारू अभीर को मिस कर रहा होगा और अभीर भी चारू को याद कर रहा होगा. बाद में अभीर चारू को फोन करने का फैसला लेगा लेकिन चारू फोन नहीं उठाएगी. उधर अभिरा शिवानी को बताएगी कि विद्या अरमान से मिलना चाहती है, हालांकि अरमान इसके लिए तैयार नहीं है. बाद में जब अरमान घर आएगा तो अभिरा फोन पर विद्या से बात कर रही होगी, जो अरमान सुन लेगा और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा.