Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: रूही से टकराएगी अभिरा, शो में अब आएगा धमाकेदार ट्विस्ट...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 October 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में रविवार 27 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2024-10-27 06:42 GMT

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, पैद्दार हाउस में सभी लोग चारू की सगाई का जश्न मना रहे होते हैं, तभी अभिरा के पास हॉस्पिटल से बच्चे को अबॉर्ट कराने के लिए कॉल आ जाता है। जिसकी वजह से वह हैरान हो जाती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, दादी-सा अभिरा से कहेंगी कि तुम केस जीतो या हरो हम तुम्हारे साथ। इधर ये बात मनीषा, विद्या और काजल बाहर खड़े सुन लेंगे। तभी मनीषा बोल पड़ेगी कि आज मां-सा अभिरा का साथ दे रही हैं और कल सारी जायदाद भी अभिरा के नाम कर देंगी, हमें अब ना अपना ठिकाना ढूंढ लेना चाहिए। क्योंकि प्रॉपर्टी तो अभिरा के नाम ही होगी। ये लड़की आए दिन नए-नए पेपर्स लेकर आती है और एक दिन जायदाद के पेपर्स पर भी साइन करा लेगी, हो भी सकता है करवा भी लिया हो। ये सुनकर विद्या और काजल हैरान रह जाएंगी।

आगे देखेगे कि, अभिरा दादी-सा से मिल वापस लौट रही होगी। तभी रूही से टकरा जाएगी और रूही में बाल-गोपाल अभिरा के पास आ जाएंगे। इसके बाद अभिरा उसे सॉरी बोल देगी और उसे बाल गोपाल वापस कर देगी। लेकिन इस दौरान रूही उसे बोलेगी कि जसके हाथों जो चीज लिखी होती है। वो आ ही जाती है। वहीं फिर अभिरा सारे पेपर्स उठाकर वहां से चली जाएगी। लेकिन उसका एक लिफाफा वहीं छुट जाएगी और पेपर्स मनीषा यानी चाची-सा के हाथों लग जाएगा। हालांकि, पहले मनीषा उस पेपर खोलने के बारे में सोचेगी कि खोलूं या नहीं खोलू। लेकिन फिर जैसे ही खोलेगी कि वैसे दादी-सा आ जाएंगी और वो पेपर्स उससे छीन लेंगी। साथी ही दो- चार ताने भी सुना देंगी।

Tags:    

Similar News