Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: रूही के बच्चे की दूध मां बनेगी अभिरा, टीवी सीरियल में आएगा अब नया ट्विस्ट...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 December 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शनिवार 14 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा रोती है और अरमान पर आरोप लगाती है कि उसने उसका भरोसा तोड़ दिया। वह कहती है जिस आदमी से वह सबसे प्यार करती है, उसने ही उसका यकीन तोड़ दिया। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, रूही अपने बच्चे को संभालने में नाकामयाब हो रही है। इसी के साथ वो दक्ष को दूध भी नहीं पिला पाती है जिसे देख रोहित उसे फॉर्मूला पिलाने का जोर देता है। इस कारण रूही और रोहित के बीच जमकर बहस होती है। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के दौरान अभिरा की ब्रेस से दूध निकल जाता है जिसके कारण उसके कपड़े खराब हो जाते हैं। अभिरा को मुश्किल में देख अरमान चुपके से अपना कोर्ट अभिरा को दे देता है ताकि वो केस लड़ सके।
आगे देखेगे कि, हंगामा यहीं खत्म नहीं होता अभिरा को मनाने के लिए पोद्दार खानदान की सभी महिलाएं गोएनक हाउस पहुंच जाती है। ऐसे में दोनों परिवार के बीच खूब बहस बाजी होगी। अपने कैबिन में कागज समेट ने के चक्कर में अरमान का सिर टेबल पर जा लगता है जिसके कारण वो बेहोश हो जाता है। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण अरमान की हालत नाजुक होती है और इस बात का एहसास अभिरा को होता है।