Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: पालने से दक्ष को गिरा देगी रुही, विद्या और अभिरा लेगे ये बड़ा फैसला...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 December 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शनिवार 7 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, झटपट अरमान संजय के हाथ से खत छीन लेता है और उसे सच बताने से मना करता है। हालांकि संजय को यह लगता है की अरमान ने अभिरा के लिए लव लेटर लिखा है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अरमान अभिरा को लेटर में लिखकर बताता है कि दक्ष हमारा बच्चा नहीं है वह रोहित और रुही का है। अरमान अभिरा को वो लेटर देता है और अभिरा कहती है अरमान तुम ही पढ़कर सुना दो लेकिन अरमान कहता है मैं इसे नहीं पढ़ सकता। इतनी देर में विद्या कमरे में आ जाती है और वह अरमान वो लेटर छिपा देता है। इन सब के बीच रोहित भी वहाँ आता है और दक्ष को अपने पास लेकर जाता है। वह रुही को बेबी संभालने के लिए देता है।
आगे देखेगे कि, रोहित रुही को दक्ष का ध्यान रखने के लिए कहता है लेकिन, दक्ष गलती से पालने से गिरने वाला होता है और रुही खड़े-खड़े देखती रहती है। इतनी देर में अभिरा वहाँ आ जाती है और बच्चे को गोद में ले लेती है। अभिरा रुही की लापरवाही को देखकर गुस्सा करती है और सभी घर वाले वहाँ आ जाते हैं।अभिरा कहती है कि तुम दक्ष की मासी-चाची और मेरी बहन हो तुम्हें ये लापरवाही करते हुए जरा भी ध्यान नहीं आया किसी रिश्ते का। रुही की ऐसी लापरवाही देखकर विद्या कहती है कि तुम्हें कुछ दिन के लिए अपने मायके चले जाना चाहिए। ये सब देखकर रोहित को रुही के लिए बहुत बुरा लगता है और वह उसे समझाता है।