Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: जेल नहीं, सीधे अस्पताल पहुंची अरमान की मां विद्या, पौद्दार ने बहाए खून के आंसू...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 January 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में बुधवार 8 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2025-01-08 07:20 GMT

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा को खरी खोटी सुनाकर अरमान गुस्से में चला जाता है। जाते-जाते अरमान अभिरा को यह तक कह देता है कि उसका भाई हमारे रिश्ते से ऊपर हो गया।' पोद्दार निवास में रोहित और रुही के बीच भी भयंकर झगड़ा होता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अभिरा, अभीर को इंसाफ दिलाने के लिए विद्या के खिलाफ केस दर्ज करेगी तब अरमान, अभिरा को तलाक देने का फैसला लेगा। अरमान, अभिरा को तलाक देगा और घरवालों से कहेगा कि अब कोई भी इस घर में अभिरा का नाम नहीं लेगा। अरमान की इस हरकत के बाद अभिरा टूट जाएगी। ऐसे में वह विद्या के खिलाफ केस नहीं लड़ने का फैसला लेगी। वह इस काम के लिए दूसरे वकील को हायर करेगी।

आगे देखेगे कि, अभिरा जिस वकील को हायर करेगी वो वकील कोर्ट में इस बात को साबित करने में सफल हो जाएगा कि अभीर का एक्सीडेंट विद्या की वजह से हुआ था।तमाम सबूतों और विद्या के जुर्म कबूलने के बाद कोर्ट, विद्या को 10 साल की सजा सुनाएगी। कोर्ट का फैसला सुन पौद्दार परिवार टूट जाएगा। जब पुलिस, विद्या को जेल ले जाएगी तब विद्या बेहोश हो जाएगी। अभिरा दौड़कर विद्या के लिए पानी लेकर आएगी। हालांकि, अरमान, अभिरा को विद्या के पास तक नहीं आने देगा। अरमान, अभिरा पर गंदे तरीके से चिल्लाने लगेगा। इसके बाद अरमान और माधव, विद्या को हॉस्पिटल लेकर जाएंगी। जब विद्या पूरी तरह से ठीक हो जाएगी तब पुलिस, विद्या को जेल लेकर जाएगी।विद्या को जेल जाता देख अरमान टूट जाएगा। वहीं पौद्दार परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू छलकने लगेंगे।

Tags:    

Similar News