Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: घर में मचेगा कोहराम, फंसी रह गई अभीरा, क्या खो देगी अपना बच्चा...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 October 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में बुधवार 30 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2024-10-30 05:24 GMT

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा, चारू को दिलासा देने के लिए उसके कमरे में जाती है. अभिरा को पता चलता है कि चारू किसी रेस्टोरेंट में गई है. अभिरा अरमान को इस रेस्टोरेंट का नाम बताती है. वहीं अरमान को सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं पता चलता. इसी बीच अरमान के हाथ एक बड़ा सबूत लगने वाला है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अरमान उस रेस्टोरेंट का सीसीटीवी फुटेज चेक करवाएगा. अरमान जान जाएगा कि नीरज ने चारू के साथ बद्तमीजी की है. ये बात जानते ही अरमान नीरज को अपने घर पर बुलाएगा. अरमान परिवार के सामने नीरज की पोल खोल देगा. नीरज अरमान को गलत बताएगा. ऐसे में अरमान बिना कुछ सोचे समझे नीरज के सिर पर नारियल फोड़ देगा.

आगे देखेगे कि, ऐसा होते ही संजय अरमान के साथ बहस करना शुरू कर देगा. संजय दावा करेगा कि अरमान उसके परिवार की खुशियों से जलता है. नीरज बेचारा बनकर सबको बेवकूफ बनाएगा. ऐसे में चारू परिवार के सामने अपनी जबान खोलेगी. चारू बताएगी कि नीरज ने उसके साथ किस तरह से बद्सलूकी की थी. पोल खुलते ही नीरज का दिमाग खराब हो जाएगा. नीरज फैसला करेगा कि वो अभिरा को सबक सिखाकर रहेगा. नीरज अभिरा को उसके कमरे में जिंदा जलाने की कोशिश करेगा. नीरज के इस जाल में अभिरा के साथ रूही भी फंसने वाली है. ऐसे में अरमान अपनी जान पर खेलकर अभिरा और रूही की जान बचाएगा.


Tags:    

Similar News