Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: घर आते ही अभीर करेगा ये बड़ा खुलासा, शो की नई लीप ने बदली पूरी कहानी...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 December 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में मंगलवार 3 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2024-12-03 06:01 GMT

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभीर और चारु का झगड़ा हो जाता है लेकिन अब जल्द ही कियारा संग तीनों का लव ट्राइएंगल शुरू होने वाला है। इसी बीच अभिरा अस्पताल फोन कर दक्ष के बारें में पूछती है लकें रिपोर्ट में मां-बाप का नाम रोहित और रुही लिखा हुआ हुआ है। घर में अरमान अभीर को देख लेता है और उससे धक्के मारकर बाहर निकाल देता है। गुस्से में अभीर अरमान की गाड़ी पर गमला फेंक शीशा तोड़ देता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अभिरा के साइन करने से पहले मनीष उसे रोक लेता है। मनीष के ऐसे रोकने के पीछे की वजह अभीरा पूछती है। मनीष बताता है कि अभीर उसका भाई है। ये सच्चाई जानकर अभीर और अभिरा के होश उड़ जाते हैं। अभीर जब जेल से छूटता है तो अभीरा उसे गले लगाने की कोशिश करती है। अभीर पीछे हट जाता है और उससे कहता है कि वह उसका भाई नहीं है। अभीर कहता है उसका उससे कोई कनेक्शन नहीं है। अभीर की बातें अभीरा को चुभ जाती है और उसे बुरा लगता है।

आगे देखेगे कि, अभीर का स्वागत पोद्दार और गोयनका परिवार करते हैं। उसके आने से दोनों परिवार काफी खुश है। अभीर, दक्ष की सच्चाई पूरे परिवार को बताता है। समारोह के दौरान अभीर, दक्ष को लेकर रूही को दे देता है। वह बताता है कि रूही ही दक्ष की असली मां है। सारे परिवार वाले शॉक्ड हो जाते हैं। रूही अपने बच्चे के मिलने से खुश हो जाती है और अभिरा सदमे में चली जाती है। अभीर कहता है अगर किसी को उसकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा तो वह अरमान से इस बारे में पूछ सकते हैं।

Tags:    

Similar News