Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: ड्रग केस में फंसेगा कृष, काल बनकर फिर अभिरा-अरमान के रिश्ते पर मंडराएगी रूही...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode 24 April 2025: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” गुरुवार 24 अप्रैल 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान पूरे परिवार के सामने रूही को सपोर्ट करता है. अरमान की ये हरकत विद्या को परेशान करने वाली है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, ड्रग केस में नाम आने के बाद कृष बुरी तरह घबरा जाता है. ऐसे में संजय अपने बेटे को बचाने की कोशिश करता है. संजय की ये हरकत अरमान का दिल तोड़ने वाली है. संजय के कहने पर कृष लंदन भागने की कोशिश करेगा. अभिरा कृष का टिकिट ही फाड़ देगी. अभिरा और अरमान की वजह से कृष चाहकर भी लंदन नहीं जा पाएगा. ऐसे में कृष अरमान पर भड़क जाएगा. गुस्से में कृष अरमान को धक्का दे देगा. अरमान दावा करेगा कि थाने में जाकर बयान दर्ज करवाने से उसकी मुश्किल आसान हो जाएगी. हालांकि ऐसा करने के चक्कर में अरमान की खूब बेइज्जती हो जाएगी.
आगे देखेगे कि, कृष के हाल देखकर अरमान परेशान हो जाता है. अरमान रूही से भी बात करने से इनकार कर देगा. अभिरा अरमान को बताएगी कि दक्ष ने उसे पापा कहना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ कियारा का नकली बॉयफ्रेंड उसके साथ बद्तमीजी करने की कोशिश करेगा. अभीर सही समय पर आकर कियारा को बचाने वाला है. ऐसा होते ही कियारा अभीर की पोल खोल देगी. परिवार के सामने कियारा बता देगी कि अभीर का चारू के साथ चक्कर चल रहा है. ये बात सामने आते ही अभीर और चारू के होश उड़ जाएंगे.कावेरी कृष पर भड़कने वाली है. कावेरी कहेगी कि कृष को हर हालत में अपने बड़े भाई से माफी मांगनी होगी. इस दौरान कावेरी संजय को भी गलत बताएगी.