Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: दादी-सा और फूफा-सा से हाथ मिलाएगी रूही, अभिरा के खिलाफ चलेंगे ये घिनौनी चाल...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 May 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में सोमवार 6 मई 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2024-05-06 06:43 GMT

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 May 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा अरमान और पोद्दार हाउस को छोड़कर चली जाती है, लेकिन वह माधव और विद्या के रिश्ते को बचाने के लिए एक बार फिर से पोद्दार हाउस लौट आई है। अरमान और दादी सा, अभिरा को गाजे बाजे के साथ पोद्दार हाउस लाते हैं और ये चीज देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा पोद्दार हाउस आने के बाद माधव से मिलती है और फिर वह अपने कमरे में आ जाती है। यहां पर उसके पीछे-पीछे रूही भी आ जाती है और उससे वापिस आने की वजह पूछती है। रूही का एटीट्यूड देखकर अभिरा हैरान रह जाती है और फिर दोनों के बीच जमकर बहस होती है। अभिरा रूही के सामने खुद को अरमान की पत्नी बताती है और फिर रूही अरमान का सारा सामान लेकर कमरे से चली जाती है। हालांकि, रूही से अरमान का एक कपड़ा रह जाता है, जिसे अभिरा अरमान के कमरे में देने जाती है। इस मौके पर दोनों के बीच बहस हो जाती है और दोनों एक कमरे में बंद हो जाते हैं।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अरमान बार-बार अभिरा से वापिस आने की वजह पूछता है और तब अभिरा उसे बताती है कि वह विद्या और माधव यानी मां और पापा को एक करने आई है। ये सुनकर अरमान भड़क जाता है और उसे घर से निकलने के लिए कह देता है। दूसरी तरफ कावेरी पोद्दार घर के सभी लोगों के साथ बाहर हॉल में होती है और वहां पर विद्या अपने नए रूप में आती है। विद्या माधव के नाम की सुहाग की सभी निशानी हटा देती है और बोलती है। कावेरी उसे समझाने की कोशिश करती है। तभी अंदर से अरमान द्वारा अभिरा चिल्लाने की आवाज आती है। अभिरा के चोट लग जाती है और वह बेहोश हो जाती है। इस दौरान अरमान उसका ध्यान रखता है।

Tags:    

Similar News