Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: चारू के साथ नौ-दो ग्यारह होगा अभीर, गोएनका-पोद्दार हाउस में मचेगा धूम...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 February 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में रविवार 2 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा और अरमान एक कंबल में छुप जाते हैं. इसके बाद अभिरा अरमान से नाराज होकर चारू के रूम में चली जाती है. अगले दिन अभिरा चारू से पार्क में मिलती है, जहां वह अबीर और चारू की मुलाकात करवाती है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अरमान अपने कैबिन में बैठा है। इस दौरान अरमान ये सोच रहा है कि आखिरकार अभिरा के बेगुनाही के सबूत कैबिन से लेकर कौन गया? सीसीटीवी कैमरे में अरमान को पता चल जाएगा कि रूप ने कैबिन में घुसकर फाइल चुराई हैं। रूप को सुनाने के बजाए अरमान उसे बक्श देगा क्यूंकी अभिरा को लाइंसेस वापिस मिल गया है और वो बहुत खुश हैं। वहीं रूप जब अभिरा को बताता है कि अरमान ने एक ही जगह पर फाइल्स रखी थी। ये सुन अभिरा को लगता है कि शायद अरमान सबूत कोर्ट में जमा करने वाला था। पोद्दार हाउस पहुँच जाता है जहां संजय सभी को बताता है कि अरमान ने अभिरा को लाइसेंस वापिस दिलाया है। माधव, मनीषा समेत अन्य घरवाले अरमान के इस फैसले से खुश होते हैं। संजय की भड़काऊ बातें दादी सा सुन लेती है और अरमान को जमकर लताड़ती है।
आगे देखेगे कि, दादी सा और संजय की बात काटकर अरमान अभिरा का साथ देता है। अरमान को इस बात का एहसास होता है कि जो भी उसने अभिरा के साथ किया वो गलत है और ये सब बातें वो विद्या को समझाएगा। दूसरी तरफ गोएनका हाउस में सभी अभिरा पर लगे इल्जाम धूल जाने को लेकर जश्न मनाते हैं। वकील अभिरा और अरमान से तलाक की हियरिंग की डेट पूछता है। दोनों ही वकील को एक दूसरे से पूछने के लिए कहते हैं लेकिन अरमान चाहता है कि तलाक की सुनवाई एक महीने बाद हो ताकि अभिरा संग उसका रिश्ता ठीक हो जाए। सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि कियारा घर से गायब हो जाती है और सारा इल्जाम अरमान अभीर पर लगाता है। इस दौरान अभिरा प्यार पर उम्मीद रखने का जोर देगी लेकिन अरमान इसे नकार देगा।