Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अरमान के नाम का सिंदूर लगाएगी रूही, बच्चे की आड़ में झोंकेगी धूल...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” बुधवार 16 अप्रैल 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2025-04-16 10:17 GMT
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अरमान के नाम का सिंदूर लगाएगी रूही, बच्चे की आड़ में झोंकेगी धूल...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

  • whatsapp icon

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान और रूही को एक साथ योगा करने के लिए कहती है और फिर दोनों को साथ देखकर थोड़ा अजीब महसूस करती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में भी ऐसा ही होगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, रुही से होगी जिसे रात में नींद नहीं आ रही होगी। तभी अरमान दूध का ग्लास लेकर उसके कमरें में आएगा और कहेगा कि वो दक्ष का बाप बनेगा। सिर्फ यही नहीं अरमान उसे गले लगा लेगा और रुही के माथे पर किस भी करेगा। हालांकि ये एक सपना होता है जिसे देख रुही परेशान हो जाती है। रुही मन ही मन परेशान क्यूंकी उसके अंदर अरमान के लिए फीलिंगस जग रही होगी। पोद्दार हाउस में काजल को चारु पर शक होने लगेगा। अभीर कियारा को किसी लड़के के साथ गाड़ी में देखेगा। जैसे ही चारु को कियारा के लिए परेशान होता देखेगी उसे जलन होगी। दोनों गाड़ी से उतरकर एक दूजे को गले लगाएंगे जिसे मनीषा देख लेगी। 

आगे देखेगे कि, मनीषा को पता चल गया है कि अभीर का अफेयर चल रहा है लेकिन ये नहीं पता की वो चारु है। बेबीमून के दौरान अभिरा और अरमान एक दूजे को देख पेंटिंग करेंगे और जमकर मस्ती करेंगे। अभिरा अपने आने वाले बच्चे के लिए चिट्ठी भी लिखेगी। रुही ध्यान भटकाने के लिए पार्क में आएगी जहां वो अरमान-अभिरा को एक दूजे के करीब पाएगी। ये देख रुही शिक्षा तोड़ देगी और उसे मन ही मन जलन होने लगेगी। अरमान रुही के पैरों में फंसा दुपट्टा हटाने के लिए नीचे झुकता है लेकिन वो उसे धक्का मारकर वहां से चली जाएगी। अरमान-अभिरा सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर कौन सी बात है जो रुही को मन ही मन खाए जा रही है।

Tags:    

Similar News