Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अरमान-अभिरा के सामने आएगा चारू का सच, सीरियल में आया ये जबरदस्त ट्विस्ट...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 October 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में सोमवार 28 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा और अरमान के सामने नहीं परेशानी आएगी. अरमान चारू के शरीर पर लगे निशान देख लेगा, जिसके बाद अरमान और अभिरा एक बड़ा फैसला लेंगे. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अभिरा और अरमान अस्पताल से घर आते हैं, तब देखते हैं कि विद्या और रूही में बहस हो रही होती है. रूही पहले तो विद्या को समझाती है कि उसकी प्रेग्नेंसी नॉर्मल है और फिर वह बच्चे के लिए विद्या का पॉजेसिव बिहेवियर देख उसे शांत रहने के लिए कह देती है. तब अभिरा आगे आकर रूही को समझाती है तो अरमान से अभिरा की बहस हो जाती है. इन सबके बाद अभिरा चारू के पास जाती है, तो उसे रोता हुआ देखकर घबरा जाती है. अभिरा कमरे से बाहर खड़ी खिड़की से ही चारू के शरीर के निशान देख लेती है और अरमान को भी बताती है, लेकिन चारू कुछ नहीं बोलती.
आगे देखेगे कि, अभिरा और अरमान को पता चल जाता है कि नीरज ने चारू के साथ जबरदस्ती की थी, लेकिन चारू किसी को कुछ नहीं बताने का फैसला लेती है. दूसरी तरफ पोद्दार हाउस के हॉल में चारू और नीरज की शादी की तैयारियां होती है. तभी नीरज के माता-पिता आ जाते हैं और चारू को भी नीचे बुलाया जाता है और चारू भी अपने शरीर के निशान छुपाकर नीचे चली जाती है. इस मौके पर अरमान और अभिरा फैसला लेते हैं कि वह नीरज का सच सामने लाएंगे. इतना ही नहीं, आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा नीरज को परिवार वालों के सामने जोरदार थप्पड़ जड़ेगी.