Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अबीर-चारू की लव स्टोरी में होगा ढेर सारे ड्रामा, शो में आया ये नया ट्विस्ट...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 January 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में गुरुवार 30 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा और आरके को साथ देखकर विद्या का खून खौल जाता है और वह अभिरा के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हुए उसे खूब खरी खोटी सुनाती है, लेकिन अरमान इस मौके पर कुछ नहीं बोल पाता जिस वजह से वह काफी दुखी हो जाता है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अबीर घर पर खाना पीना सब छोड़कर बैठा होता है और ये चीज अभिरा बर्दाश्त नहीं कर पाती. इसी वजह से वह आधी रात को अरमान से मिलने चली जाती है और उसके रूम में घुस जाती है. पहले तो अरमान सोचता है कि वह सपना देख रहा है, लेकिन फिर अभिरा को महसूस होता है कि अभिरा सच में है. तभी दादी सा की आवाज आती है, तो अभिरा और अरमान एक कंबल में छुप जाते हैं. इसके बाद अभिरा अरमान से नाराज होकर चारू के रूम में चली जाती है. अगले दिन अभिरा चारू से पार्क में मिलती है, जहां वह अबीर और चारू की मुलाकात करवाती है.
आगे देखेगे कि, पार्क में अरमान भी पहुंच जाता है और अभिरा को सुनाने लगता है, लेकिन अभिरा उसे शांत कर देती है. दूसरी तरफ अबीर और चारू एक दूसरे से बात करते हैं और अबीर चारू से सच बोलने के लिए कहता है, लेकिन चारू अबीर का रिश्ता ठुकरा देती है. वह अबीर को प्यार के लिए साफ इनकार कर देती है, जिस वजह से अबीर का दिल टूट जाता है. इसी मौके पर अभिरा को अस्पताल से फोन आ जाता है, जहां पर वह पहली बार अरमान की असली मां से मिलती है.