Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा के खिलाफ हद पार करेगी रूही, रचेगी ये बड़ा षड्यंत्र, आया अब नया ट्विस्ट...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 December 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में गुरुवार 12 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2024-12-12 05:48 GMT

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान जबरदस्ती अभिरा के कमरें में घुस जाता है। यह देख गुस्से में अभीर और अरमान एक दूजे पर हाथ उठा देते हैं। दोनों के बीच खूब मारपीट होती है तो वहीं दूसरी तरफ दक्ष चुप होने का नाम नहीं ले रहा है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अभिरा के गायब होते ही रूही बौखला जाएगी। रूही फैसला करेगी कि वो अभिरा को सबक सिखाकर रहेगी। रूही सबसे पहले अरमान को खरीखोटी सुनाएगी। जिसके बाद रूही परिवार के लोगों के कान भरना शुरू करेगी।

आगे देखेगे कि, रूही अभिरा को सबके सामने बच्चा चोर कहकर बुलाएगी। इतना ही नहीं रूही अभिरा के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाने की कोशिश करेगी। इस काम को करने के लिए रूही माधव से मदद मांगेगी। दूसरी तरफ अभिरा भागकर बस पकड़ने की कोशिश करेगी। अभिरा फैसला करेगी कि वो अपने बच्चे के सात शहर ही छोड़ देगी। हालांकि इसी बीच अभिरा गुंडों के बीच फंस जाएगी। गुंडों का मुकाबला करते समय अभिरा को चोट भी लगने वाली है। जैसे तैसे करके अभिरा बस पकड़ लेगी। वहीं रूही के कहने पर पुलिस भी अभिरा के पीछे लग जाएगी। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि रूही एक बार फिर से अभिरा के गले की फांस बनने वाली है।

Tags:    

Similar News