Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभीर के साथ होगा मौत से भी बदतर, खो देगा अपना दोनों पैर, शो में हुआ जबरदस्त बवाल...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 January 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शुक्रवार 3 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, विद्या की वजह से अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है। अभीर जैसे-तैसे कॉन्सर्ट में पहुंच तो जाता है, लेकिन परफॉर्म करने से पहले ही बेहोश हो जाता है। जब पौद्दार और गोयनका परिवार के सदस्य अभीर को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं तब डॉक्टर उन्हें बुरी खबर देता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अभीर के ऑपरेशन से होती है, लगातार डॉक्टर मेहनत के उसे खतरे से बाहर लाने की कोशिश करते हैं। मीडिया में झूठी खबर फैलती है कि अभीर का एक्सीडेंट शराब पीकर बाइक चलाने की वजह से हुआ है। यह देख अभिरा अपना आपा खो देती है और अस्पताल में तोड़-फोड़ करने लगती है। अरमान अभिरा को संभालते हुए समझाता है कि सब ठीक हो जाएगा वो मीडिया की बातों को अपने दिमाग पर हावी होने ना दें। वहीं दूसरी तरफ विद्या सच बताने से मुकर जाती है उसे लगता है कि यह सब कर वो अभिरा और अरमान के बीच मुश्किलें खड़ी कर देगी।
आगे देखेगे कि, अभीर खतरे के मुंह से बाहर आ जाता है लेकिन गोएनका परिवार को एक बुरी खबर मिलती है। डॉक्टर बताते हैं कि एक्सीडेंट में अभीर के पैरों में बहुत घाव थे जिसके कारण वो अब चल नहीं पाएंगे। अभीर पैरालाइज्ड हो जाएगा जिसे सुन रुही, मनीष और अभिरा टूट जाते हैं। अब अभीर चुप चुप रहने लगा है लेकिन अभिरा उसे हौसला देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।