Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभीर का रो-रोकर होगा बुरा हाल, बीच सड़क पर अभिरा को बेइज्जत करेगा ये शख्स...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 January 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में मंगलवार 28 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2025-01-28 12:12 GMT
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभीर का रो-रोकर होगा बुरा हाल, बीच सड़क पर अभिरा को बेइज्जत करेगा ये शख्स...
  • whatsapp icon

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा आरके के साथ काम करना शुरू कर देगी। एक दिन में ही अभिरा आरके का सारा काम संभाल लेगी। अभिरा की लगन देखकर आरके भी चौंक जाएगा। पहले ही दिन अभिरा आरके की हरकतों से परेशान होने वाली है। वहीं आरके और अभिरा को साथ देखकर अरमान जलभुनकर रख हो जाएगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अभीर कियारा से माफी मांगने के लिए पोद्दार हाउस पहुँच जाता है। चिल्ला-चिल्ला कर अभीर पोद्दार फैमली को बताता है कि वो और चारु एक दूजे से प्यार करते हैं और शादी भी करेंगे। दादी सा और कियारा की वजह से चारु अभीर के प्यार को ठुकरा देगी। सभी घरवाले कियारा को दूर भेजने का फैसला करते हैं। चारु खुद को कियारा की बिगड़ी हालत का जिम्मेदार मानेगी। वहीं दूसरी तरफ चारु द्वारा प्यार ठुकराने के बाद अभीर का रो-रो कर बुरा हाल हो जाता है।

आगे देखेगे कि, अभिरा और अरमान के बीच रिश्ते और प्यार को लेकर बहस होती है। दूर खड़ा रूप को लगता है कि अरमान अभिरा को चोट पहुंचा रहा है, ऐसे में वो बीच में आकार दोनों को अलग कर देगा। रूप और अरमान के बीच झड़प तक हो जाती है। अभिरा रूप को समझाती है कि वो उसकी पर्सनल लाइफ में ना घुसे और अरमान उसका पति है। पोद्दार हाउस में विद्या को बर्नी अलमारी में बर्नी मिलती है जिसमें अरमान ने अभिरा और अपनी प्यार की निशानी को छुपाकार रखा है।

Tags:    

Similar News