Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 March 2025: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आएगा बड़ा धमाका! इस शख्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 March 2025 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” शुक्रवार 21 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, मां न बन पाने के गम में अभिरा बुरी तरह टूट जाएगी। दूसरी ओर रूही और रोहित, अरमान और अभिरा का सहारा बनने की कोशिश करते हैं। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, रूही, अरमान और अभिरा के सामने सरोगेट मां बनने का ऑफर देगी। वो कहेगी कि तुमने मुझपर बहुत एहसास किये हैं। तुमने अपना इंजेक्शन मुझे दिया, जब मैं कोमा में थी तो तुमने मेरे बच्चे का ख्याल रखा। अब मेरी बारी है और मैं ये करना चाहती हूं। रूही जाते-जाते अभिरा से कहती हुई जाएगी कि बीएसपी के जन्मदिन पर मैंने ये बात तुमसे कही है तो तुम ध्यान रखना। वहीं रोहित अभिरा और अरमान को सरोगेसी का कॉन्ट्रैक्ट सौंपकर जाएगा। अभिरा और अरमान रूही से सरोगेसी के लिए मना करेंगे। अभिरा रूही से कहेगी कि मैंने दक्ष को जन्म नहीं दिया था, फिर भी इसे तुम्हें सौंपते हुए मेरी जान निकल रही थी, लेकिन तुम मेरे बच्चे को 9 महीने अपनी कोख में पालोगी।
आगे देखेगे कि, रूही और रोहित के जाने के बाद अरमान कहेगा कि मैंने आधी जिंदगी पोद्दार के एहसान तले गुजारी है और अब मैं बाकी जिंदगी रूही और रोहित का एहसान नहीं ले सकता। लेकिन दूसरी ओर अभिरा मानने के लिए तैयार नहीं होगी। वो कहेगी कि मुझे हमारा बेबी चाहिए और इस बार हमारे सपने के बीच तुम आ रहे हो। अभिर एक रेस्त्रां में चारू से मिलेगा, जहां वो उससे बोलेगा कि कह दो तुम मुझसे प्यार करती हो। इसपर चारू अभीर को आई लव यू बोल देगी। अभीर और चारू बात कर ही रहे होंगे कि तभी वहां पर कियारा आ जाएगी। कियारा अभीर को गले लगाएगी, लेकिन अभीर उससे दूरी बढ़ा लेगा। उसका ये तरीका कियारा को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।