Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जेल में चक्की पीसेगी अभिरा की सास, परिवार की आंख में धूल झोंकेगा अभीर...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 December 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में मंगलवार 31 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, विद्या अभीर पर आरोप लगाती है. वहीं अभिरा अरमान को मनाने की कोशिश करती है. अभिरा फैसला करती है कि वो अरमान को खुद से अलग नहीं होने देगी. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, विद्या कार लेकर घर से निकलेगी. रास्ते में विद्या एक हादसे का शिकार हो जाएगी. विद्या की कार अभिर को टक्कर मेर देगी. चोट लगने की वजह से अभिर को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ विद्या के घर पर पुलिस पहुंच जाएगी. अभिर का एक्सीडेंट करने के आरोप में विद्या को जेल जाना पड़ जाएगा. ये बात जानकर अरमान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
आगे देखेगे कि, अरमान अपनी मां को जेल से बाहर निकालने के लिए खूब पापड़ बेलेगा. वहीं अस्पताल में अभीर को लेकर एक बड़ा खुलासा होगा. जल्द ही पता चलेगा कि अभीर ने तो झूठा एक्सीडेंट का नाटक किया है. अभीर विद्या को फंसाने के लिए ये चाल चलेगा. हालांकि अभीर की पल परिवार के सामने नहीं खुलेगी. दूसरी तरफ अभिरा भी अपनी बहू होने का फर्ज निभाएगी. विद्या को जेल से बाहर करने के लिए अभिरा जमीन आसमान एक कर देगी. अभिरा और अरमान क मदद से विद्या जेल से बाहर आ जाएगी. ऐसे में अरमान भी अभिरा को माफ करने का फैसला करेगा. लाख कोशिशों के बाद अरमान और अभिरा एक हो जाएंगे. विद्या को ये बात नहीं पचेगी.