Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: एक की बदली जिंदगी, तो दुसरे की उजड़ी दुनिया, नए लीप में आया खौफनाक ट्विस्ट...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 March 2025: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” शनिवार 29 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2025-03-29 10:49 GMT
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: एक की बदली जिंदगी, तो दुसरे की उजड़ी दुनिया,

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

  • whatsapp icon

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 March 2025: मुंबई। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है. रूही ने फैसला किया है कि वो अरमान और अभिरा के बच्चे को जन्म देगी. हालांकि ऐसा होने से पहले ही रूही की जिंदगी तबाह हो जाएगी. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा, अभिरा और अरमान अपने बच्चे की सलामती की पूजा में पहुंच जाते हैं. यहां पर अरमान और अभिरा भेष बदलकर जाते हैं. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहाी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो में दिखाया जाएगा कि गणगौर उत्सव के दौरान अभीरा और अरमान, रूही को थैंक्यू कहते हैं. दोनों उससे कहते हैं कि उसकी वजह से उसका बच्चा दुनिया में आने वाला है. अरमान भी उसे धन्यवाद कहता है. उसके बाद अरमान को एक कॉल आता है, जिसे सुनकर वह चौंक जाता है. उसके बाद दूसरा सीन दिखाया जाता है जिसमें रोहित के फोटो पर एक माला सजी होती है और उसके सामने रूही अपने बच्चे को गोद में लिए होती है. उसके साथ अरमान और अभीरा भी होते हैं. फ्लैशबैक में फिर दिखाया जाता है कि रोहित मरते हुए अरमान का हाथ पकड़ कर उससे कहता है कि रूही और दक्ष की जिम्मेदारी अब उसकी है.

Full View

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान, रूही और रोहित से कहते हैं कि उन्हें सरोगेसी के बारे में पूरे परिवार को बता देना चाहिए. दोनों उससे कहते हैं कि ये राज छुपाने से नयी दिक्कतें आएगी और इस वजह से रूही को स्ट्रेस होगा. दूसरी तरफ संजय सच्चाई के बारे में पता करने के लिए अस्पताल पहुंचता है. वह एक स्टाफ को पैसे देता है और रूही की फाइल देखता है. संजय को सरोगेसी के बारे में पता चल जाता है. अरमान पूरे परिवार को जमा करता है और ये बात बताने वाला होता है, तभी संजय आकर रूही की सरोगेसी के बारे में सबको बता देता है.

Tags:    

Similar News