Viral Girl Monalisa News: महाकुंभ मोनालिसा को सांप ने काटा!... हालत गंभीर, दर्दनाक घटना का सामने आया सच, जानिए...

Viral Girl Monalisa News: महाकुंभ मोनालिसा को सांप ने काटा!... हालत गंभीर, दर्दनाक घटना का सामने आया सच, जानिए...

Update: 2025-04-23 15:23 GMT
Viral Girl Monalisa News: महाकुंभ मोनालिसा को सांप ने काटा!... हालत गंभीर, दर्दनाक घटना का सामने आया सच, जानिए...

Viral Girl Monalisa

  • whatsapp icon

Viral Girl Monalisa News: मुंबई। प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी खूबसूरत आंखों से सबका दिल जीतने वाली मोनालिसा इंटरनेट सेंसेशन बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. कभी अपनी एक्टिंग की, तो कभी डांस की वीडियो से वह अपने चाहने वालों का दिल जीतने में लगी हुईं हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले मोनालिसा को फिल्म देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा को लेकर एक रेप का मामला सामने आया था. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार का लिया और जेलजेल बंद का दिया। जिसके बाद मोनालिसा का एक्ट्रेस बना का सपना चकना चूर हो गया, इस सपने के टूटते ही मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो परिवार वालों के साथ फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दी थी. लेकिन अब इस बीच नीली आंखों वाली मोनालिसा का एक और वीडियो सामने आया है जो काफी हैरान कर देने वाला है. बता दें कि, इस वीडियो में मोनालिसा को सांप ने काटा दिया है!... महाकुंभ में अपनी नीली आंखों से लोगों में जादू चलने वाली मोनालिसा ने दिए एक न्यूज़ इंटरव्यू में चुकाने वाला खुलासा किया है मोनालिसा ने बताया कि वे भगवान शिव की फोटो जिसमें सांप हों, उससे आज भी बहुत डरती है अगर कभी मोबाइल देखते समय सांप का वीडियो या फोटो आ जाए तो उनसे मोबाईल छूट जाता है इस डर के पीछे एक दर्दनाक सच छिपा हुआ है. तो आइए जानते है क्या है ऐसा दर्दनाक सच...

दरअसल, वायरल गर्ल मोनालिसा ने दिए इस इंटरव्यू में बताया कि, कुछ समय पहले मुझे सांप ने काट लिया था. सांप के काटने के बाद उसका जहर मेरे शरीर में फैल गया था और मेरे माता-पिता ने मुझे खरगोन अस्पताल में एडमिट कराया था और मेरे इलाज के लिया उन्होंने 3 लाख रूपए कर्ज लिया था. यहां मेरी हालत देखकर माता-पिता खाना भी नहीं कहते थे. उस समय अस्पताल के डॉक्टर भी चिंता में थे कि मैं बच सकुंगी या नहीं जब डॉक्टर से कहती थी कि प्लीज मेरे माता-पिता से कह दें कि मैं ठीक हूँ, ताकि वे भूखे ना रहें, लेकिन वह समय बहुत कठिन था. मेरे शरीर से जहर निकलना और मुझे बचने में मेरे माता-पिता ने बहुत परेशनियां और तकलीफें सहन की, वो दिन याद करते हुए हम सब आज भी रोने लगते है.

मोनालिसा ने आगे बताया कि महाकुंभ में जाने से पहले मैं बहुत डरी हुई थी, पता नहीं वहां कैसे होगा, क्‍या होगा. इसको लेकर मेरे मन में कई बातें आती थीं, लेकिन जब मैं वहां पहुंची और मैंने गंगा मां को देखा तो मैं खुशी से झूम उठी. मैंने अपनी रुद्राश की माला वाला थैला नीचे फेंका और खुशी से खूब जोर-जोर से चिल्‍लाने लगी. मुझे लगा था कि कुछ होने वाला है. फिर महाकुंभ में मेरी आंखों और मेरे इंटरव्‍यू वायरल होने लगे. मोनालिसा ने कहा कि अब मेरे फेक इंटरव्‍यू और वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ लोग बना रहे हैं. उन्हें देखकर मुझे दुख होता है. मोनालिसा ने कहा कि मैं बहुत अच्‍छे परिवार की बहुत अच्‍छी बेटी हूं; प्‍लीज मेरे गंदे और बेकार वीडियो और फोटो ना बनाएं. मोनालिसा ने कहा कि अब मैंने पढ़ना सीख रही हूं, पहले परिवार और छोटे भाई-बहनों की देखभाल की जिम्‍मेदारी के कारण मैं पढ़ नहीं सकी थी.

Tags:    

Similar News