Vidya Balan News: आखिर क्यों फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ करने के लिए विद्या बालन को मिली थी धमकी, एक्ट्रेस ने किया चौंका देने वाला खुलासा, जानिए...

​Vidya Balan News: आखिर क्यों फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ करने के लिए विद्या बालन को मिली थी धमकी, एक्ट्रेस ने किया चौंका देने वाला खुलासा, जानिए...

Update: 2023-11-29 15:46 GMT
Vidya Balan News: आखिर क्यों फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ करने के लिए विद्या बालन को मिली थी धमकी, एक्ट्रेस ने किया चौंका देने वाला खुलासा, जानिए...
  • whatsapp icon

Vidya Balan News: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम बी-टाउन की उन गिनी-चुनी अदाकारओं में शामिल है। जो बिना किसी हीरो के अपने दम पर फिल्में हिट करवाने के लिए जानी जाती हैं। जिनमें से एक फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ भी है। 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को सिनेमाघरों में काफी प्यार मिला था। सिल्क के रुप में जहां विद्या की बोल्ड अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। तो वहीं इस फिल्म के लिए विद्या को कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।

मीडिया खबर के मुताबिक, विद्या बालन ने हाल ही में गोवा के 54वें फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। जहां विद्या ने ‘द डर्टी पिक्चर’ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। विद्या ने बताया कि, फिल्म साइन करते समय कई लोगों ने मुझसे पूछा कि, “क्या तुम इसे लेकर श्योर हो ये फिल्म तुम्हारा करियर बर्बाद कर सकती है। उन्होंने कहा कि, इस फिल्म से सचमुच आपका करियर खत्म हो सकता है क्योंकि आप दो बार मिस गुडी टू शू चुकी हैं।”

दरअसल कुछ फिल्में करने के बाद विद्या कई दिनों तक पर्दे पर नजर नहीं आई थीं। जिसके चलते उन्हें मिस गुडी टू शू कहा गया था। विद्या बालन ने बताया कि, “जब पहली बार मिलान लूथरिया ने मुझे सिल्क का रोल ऑफर किया तो मैं हैरान थी। विद्या का कहना है कि, जब मिलान लूथरिया ने मुझसे सिल्क का रोल करने के लिए पूछा तो मेरा उनसे पहला सवाल यही था कि, कहीं आप गलत दरवाजे पर तो नहीं आ गए हैं। क्योंकि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि कोई मुझे ऐसा किरदार भी ऑफर कर सकता है। लेकिन मेरे अंदर कुछ अलग करने की आग थी जो किसी ने ना सोचा हो कि मैं ये कर सकती हूं। लेकिन मुझे पता था कि मैं कर सकती हूं। ऐसे में जब मुझे फिल्म मिली तो मैंने तुरंत इसके लिए हामी कर दी।” मिलान लूथरिया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन ने सिल्क स्मिथा का रोल अदा किया था। ये फिल्म पूरी दुनिया में हिंदी, तेलगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म में विद्या के अलावा इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुशार कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Tags:    

Similar News