VIDEO-राहुल गाँधी पर रैप सॉन्ग: सिंगर अनम अली हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- कान से खून निकल गया...

राहुल गाँधी पर रैप सॉन्ग...

Update: 2023-01-20 14:43 GMT

नई दिल्ली I सोशल मीडिया पर अपने अजब-गजब गानों के चलते पहचान पाने वाली ढिंचैक पूजा एक बार फिर यूजर्स को याद आ गई है. सेल्फी मैंने लेली आज और स्वैग वाली टोपी जैसे रैप सॉन्ग गाकर ढिंचैक पूजा रातोंरात सनसनी बन गई थी. अब एक बार फिर ट्विटर पर ढिंचैक पूजा खूब ट्रेंड कर रही हैं. नहीं, नहीं उनका कोई बेसुरा गाना रिलीज नहीं हुआ है, बल्कि इसकी वजह कुछ और ही है. अनम अली नाम की लड़की ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर रैप बनाया. इसके बाद वह चर्चा में आ गई हैं. लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. कुछ लोगों ने तो उन्हें ढिंचक पूजा से भी बेकार बताया है. अनम अली ने 17 जनवरी को अपना रैप ट्विटर पर शेयर किया था.

दरअसल, अनम अली के रैप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये लड़की ढिंचैक पूजा से कम नहीं है. ऐसे में यूजर्स को ढिंचैक पूजा की याद आ गई है और यूजर्स का कहना है कि ये लड़की नई ढिंचैक पूजा या कह लीजिए ढिंचैक पूजा 2.0 है. वीडियो में लड़की घर की छत पर खड़ी होकर अपने अलग अंदाज में रैप करने की कोशिश कर रही है. उसके रैप के बोल हैं, 'अब नहीं तो कब? मिले कदम, जुड़े वतन…राहुल की जारी है भारत जोड़ो यात्रा'. ट्विटर पर अनम ने अपना ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो राहुल गांधी की खूब तारीफ कर रही हैं. वैसे ट्विटर पर कई ऐसे यूजर्स भी हैं जो अनम अली के गाने को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. अनम के गाने में न सुर है, न ताल. खास बात ये है कि लड़की ने अपने इस गाने के जरिए राहुल गांधी की पूरी जीवनी बता दी है. राहुल कहां से पढ़े हैं, कितना पढ़े हैं और पढ़ाई के अलावा कौन-कौन सी काबिलियत रखते हैं? यूजर्स के होश लड़की ने उड़ा डाले हैं. देखिए वीडियो...

रैप सुनते ही यूजर्स को ढिंचैक पूजा की याद आ गई और लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने कमेंट किया- मैं हंसते हंसते मर गया. एक और यूजर ने लिखा- ढिंचैक पूजा की प्रतियोगी आ गई. एक ने लिखा- आज के लिए बहुत इंटरनेट हो गया बहन. कई यूजर्स को ये भी लगा कि अनम से कहीं बेहतर तो ढिंचैक पूजा ही थी. एक यूजर ने लिखा- मैं हमेशा से सोचता था कि ढिंचैक पूजा सबसे घटिया रैपर है, लेकिन ये देखकर मैं सोचने लगा हूं कि वो इससे कहीं ज्यादा बेहतर थी.

Tags:    

Similar News