Veer Das News: 'केबीसी' में एमी इंटरनेशनल विजेता के बारे में पूछेे गए सवाल पर वीर दास ने दी प्रतिक्रिया...
Veer Das News: मुंबई। स्टार कॉमेडियन वीर दास ने 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में 2023 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के बारे में पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। वीर ने एक्स पर क्विज-आधारित शो से एक क्लिप साझा की। बिग बी ने पूछा वह था "2023 में कौन भारतीय सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार का संयुक्त विजेता था?"
जिसके लिए विकल्प थे, कपिल शर्मा, मल्लिका दुआ, वीर दास और जाकिर खान। प्रतियोगी के गलत जवाब देने पर बिग बी ने कहा कि ये वीर दास हैं। वीडियो को शेयर करते हुए वीर ने क्लिप के कैप्शन में मुस्कुराते हुए चेहरे और हाथ जोड़ने वाले इमोजी शेयर किए। 44 वर्षीय कॉमेडियन को उनके स्टैंडअप स्पेशल 'वीर दास : लैंडिंग' के लिए कॉमेडी के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।