Varinder Ghuman Death Update: हत्या या फिर अटैक से मौत: हट्टा-कट्टा शरीर फिर भी बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह ने तोड़ा दम, सामने आया चौकाने वाला बयान, जानिए...

Varinder Ghuman Death Update: हत्या या फिर अटैक से मौत: हट्टा-कट्टा शरीर फिर भी बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह ने तोड़ा दम, सामने आया चौकाने वाला बयान, जानिए...

Update: 2025-10-12 14:10 GMT

Varinder Ghuman Death Update: मुंबई। पंजाबी एक्टर और बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घूमन ( Varinder Ghuman ) का कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गया है. वे फिल्म इंडस्ट्री सहित सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस थे, और उनकी सबसे खास बात ये थी की वे इंडिया के पहले वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर बताए जाते थे. इतना ही नहीं बॉलीवुड के दंबग और दुनिया के भाई जान यानि सलमान खान के साथ फिल्म में भी काम कर चुके थे. वही उनकी अचानक मौत होने से एक सस्पेंस बन गया है. लेकिन अब इसी बीच एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, वरिंदर की मौत ( Varinder Ghuman Death ) पर बीती रात से ही सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल, वो अपने बाइसेप्स की माइनर इंजरी का ऑपरेशन करवाने के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में गए थे. घर से उनके साथ कोई नहीं आया था. वो अकेले थे. सोशल मीडिया पर बात होने लगी कि कहीं अस्पताल की गलती से तो वरिंदर की जान नहीं चली गई, जिसके बाद फोर्टिस ने बयान जारी कर पूरा मामला बताया है. नीचें जानिए क्या है पूरा मामला...

क्या है पूरा मामला:- Varinder Ghuman Death Update

अस्पताल ने कहा- वरिंदर सिंह घुमन ( Varinder Ghuman Death Update ) 6 अक्टूबर 2025 के दिन सीधे कंधे में दर्द के चलते OPD में भर्ती हुए थे. वो अपने कंधे का मूवमेंट नहीं कर पा रहे थे. क्लीनिकल जांच के बाद, वरिंदर को आर्थ्रोस्कोपिक रोटेटर कफ रिपेयर विद बाइसेप्स टेनोडेसिस की सलाह दी गई थी. फिर 9 अक्टूबर 2025 को साधारण एनेस्थीसिया के तहत सर्जरी की गई थी. सर्जरी बिना किसी जटिलता के पूरी हुई और लगभग दोपहर 3 बजे खत्म हुई. पूरे प्रोसेस के दौरान वरिंदर के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर रहे. फिर लगभग 3:35 बजे, वरिंदर को अचानक हृदय की धड़कन में अनियमितता ( Cardiac Arrhythmia ) हुई. एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, कार्डियक एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर टीमों ने तुरंत इलाज शुरू किया. कई प्रयासों के बावजूद, वरिंजर को बचाया नहीं जा सका. शाम 5:36 बजे उन्हें मृत घोषित किया गया. फोर्टिस अस्पताल इस दुखद घटना पर गहरा खेद व्यक्त करता है और घुमन के परिवार और उनके चाहने वालों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता है.

Tags:    

Similar News