Varinder Ghuman Death: हार्ट अटैक से वरिंदर सिंह घुमन की मौत, सलमान खान के साथ किया काम और रह चुके थे अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर...

Varinder Ghuman Death: फिल्म जगत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और बॉडी-बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.

Update: 2025-10-10 06:41 GMT

Varinder Ghuman Death: मुंबई। फिल्म जगत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और बॉडी-बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का हार्ट अटैक से निधन हो गया है, वह 53 उम्र के थे. वरिंदर की मौत की खबर मिलते ही फैंस सहित पंजाबी और हिंदी सिनेमा जगत में दुखों का शोक की लहर दौड़ गई. वही वरिंदर ने बॉलीवुड के दंबग खान और दुनिया के भाई जान यानि सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में काम किया था, जो 2023 में रिलीज हुई थी. वरिंदर सिंह घुमन के निधन की जानकारी उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. और उनके अंतिम संस्कार की भी जानकारी दी गई है.

दरअसल, वरिंदर सिंह घुमन के मैनेजर यदविंदर सिंह ने बताया कि वरिंदर बाइसेप्स इंजरी का माइनर ऑपरेशन करवाने के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल गए थे. वो अकेले ही घर से निकले थे. क्योंकि ये माइनर ऑपरेशन था, इसलिए उनको आज ही वापस आना था, लेकिन अचानक उनको कार्डियो अरेस्ट आ गया और उनकी मौत हो गई. बता दें कि, दुनिया के पहले वेजिटेरियन प्रोफेशनल बॉडी-बिल्डर थे. ये IFBB (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी-बिल्डिंग एंड फिटनेस) प्रो कार्ड हासिल करने वाले पहले इंडियन बॉडी-बिल्डर थे.

आपको ये भी बात दें कि, वरिंदर सिर्फ फिटनेस में ही नहीं, बल्कि एक्टिंग में भी दिलचस्पी रखते थे. कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्में वरिंदर ने की हैं. इसमें 'कबड्डी वन्स अपॉन' एक पंजाबी फिल्म रही जिसने वरिंदर को रातोरात स्टार बना दिया था. वही वरिंदर ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. 'रोर-टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स', 'मरजावां' और सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' जैसे फिल्मों में नजर आए थे. इतना ही नहीं वरिंदर ने बॉबी देओल, रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और करीना कपूर खान के साथ भी काम किया था. वही इनका हिंदी सिनेमा में काफी बोलबाला था. वही जाते-जाते आपको ये भी जानकारी दे कि एक्टर और बॉडी-बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन, साल 2027 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले थे. लेकिन उसे पहले ही वरिंदर का निधन हो गया. 

Tags:    

Similar News