Vaani Kapoor News: फिल्म की शूटिंग में बिजी वाणी कपूर ने दिवाली के पुरानें पलों को किया याद, बोलीं- पहले से ही अपने...

Update: 2023-11-11 09:53 GMT
Vaani Kapoor News: फिल्म की शूटिंग में बिजी वाणी कपूर ने दिवाली के पुरानें पलों को किया याद, बोलीं- पहले से ही अपने...
  • whatsapp icon

Vaani Kapoor News: मुंबई। एक्ट्रेस वाणी कपूर लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही है। वह भारत में अपने माता-पिता और करीबी दोस्तों के साथ दिवाली मनाने वाले पलों को याद कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, "मैं इस साल लंदन में दिवाली मनाऊंगी! हर साल मैं पूजा का हिस्सा बनकर, अपने लोगों के साथ दीये जलाकर और घर में बने स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाकर अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट करती हूं।" लेकिन शूटिंग के सिलसिले में घर से दूर रहने के कारण वाणी को इस बार अपनों के साथ दिवाली मनाने की पलों को याद आएगी।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''जब भी मैंने मुंबई में त्योहार मनाया है तो मेरे दोस्तों ने इसे हमेशा मेरे लिए खास बनाया है। हालांकि इस साल मैं घर के उत्सव के उत्साह से दूर हूं और मुझे पहले से ही अपने परिवार और दोस्तों की बहुत याद आ रही है। इस साल, मैं अपनी आने वाली फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ दिवाली मनाऊंगी। मैं कुछ पारंपरिक भारतीय खाना खाऊंगी और जश्न में डूब जाऊंगी।'' वर्कफ्रंट की बात करें तो, वाणी कपूर दो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स 'सर्वगुण संपन्न', और क्राइम थ्रिलर 'मंडला मर्डर्स' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News