Urvashi Rautela-Ori Video: ओ भई, स्टेड‍ियम में खुलेआम उर्वशी के साथ ओरी ने ये क्या कर दिया, एक्ट्रेस की भी होगी सीटी पीटी गुल...

Urvashi Rautela-Ori Video: ओ भई, स्टेड‍ियम में खुलेआम उर्वशी के साथ ओरी ने ये क्या कर दिया, एक्ट्रेस की भी होगी सीटी पीटी गुल...

Update: 2025-02-25 05:55 GMT

Urvashi Rautela-Ori Video: मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का मैच दुबई में खेला गया था। इस मैच को देखने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंची थीं। उर्वशी के साथ ओरी भी नजर आए। मैच जीत की खुशी में दोनों स्टेडियम में डांस कर रहे थे। तभी ओरी ने उर्वशी के साथ किया कुछ ऐसा एक्ट्रेस हैरान रह गई। तो आइए देखते है आखिर ओरी ने क्या किया ऐसा...

दरअसल, एक्ट्रेस भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को देखने दुबई इंटरनेशनल के स्टेडियम पहुंची थी। उनके साथ ओरी भी था। दोनों स्टेडियम में नाचते हुए जीत का जश्न मना रहे थे कि तभी ओरी ने एक्ट्रेस को गले लगाते हुए अचानक से kiss कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ओरी के इस तरह से गले लगने और जबरदस्ती किए गए किस से खुश नहीं लग रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स ओरी के इस बर्ताव को उदित नारायण के विवादित वीडियो से जोड़ रहे हैं। देखिए वीडियो...

बता दें कि, उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को देखने दुबई पहुंची थीं। उनके साथ ओरी भी थे। मैच जीतने के जश्न में ओरी डूब गए और एक्ट्रेस को किस कर बैठे जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर्स ने लिखा, 'इसने भी उदित जी किया है', एक और यूजर ने लिखा 'पहला आदमी जिसने उर्वशी के साथ dabidi dabidi पर डांस किया', एक और यूजर ने लिखा, 'डाकू महाराज का छोटा हीरो'।

Tags:    

Similar News