शाहरुख खान के समर्थन में आईं उर्मिला मातोंडकर, बोलीं- 'बेहद नीचे गिर गई है राजनीति'... जानिए पूरा मामला

Update: 2022-02-07 15:13 GMT

मुंबई 7 फरवरी 2022 I रविवार को देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने मुंबई में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद देश में मानो शोक की लहर दौड़ गई. मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड सहित राजनैतिक जगत के भी कई दिग्गज नजर आए. इसी क्रम में मेगास्टार शाहरुख खान भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान शाहरुख खान ने लता जी की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ी और फूंका. उनकी इसी दुआ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और ऐसा कहा गया कि शाहरुख ने उन पर थूका है. अब इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लगातार बहस छिड़ी हुई है. इसी क्रम में शिव सेना नेता और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा, ''एक समाज के रूप में, हम इतने बिगड़ गए हैं कि हमें लगता है कि प्रार्थना करना थूकना है.

उर्म‍िला ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब :-    उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि जिस अभिनेता ने दुनियाभर में देश का नाम बढ़ाया है उसके बारे में ऐसी बातें की जा रही हैं। राजनीति का इस स्तर तक पहुंचना दुखद है। इंडिया टुडे से बात करते हुए उर्मिला ने कहा, 'एक समाज के तौर पर हम इतना गिर चुके हैं कि प्रार्थना करने पर भी हमें थूकना लग रहा है। आप एक ऐसे अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। राजनीति इस निचले स्तर पहुंच गई है और यह वाकई अफसोसजनक है। 'साथ ही उर्मिला ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने जो लिखा वो सीधा-सीधा शाहरुख खान की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने लिखा, "दुआओं को फुंकना कहते हैं। इस सभ्यता, संस्कृति को भारत कहते हैं। प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा रखी है, उनसे कुछ सीखा होता। भारत मां की अनमोल बेटी का गाना सुनें। ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान। (आज का दिन तो छोड़ देते)।"

लोगों ने की शाहरुख की तस्वीर को कहा खूबसूरत :-    इस वीड‍ियो और तस्वीर को कई लोगों ने एक खूबसूरत फोटो भी कहा है. फोटो में एक तरफ शाहरुख दुआ करते तो दूसरी तरफ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी हाथ जोड़े प्रार्थना करती नजर आ रही हैं. इसे कई यूजर्स ने भारत की खूबसूरती कहा है. लोगों ने कहा कि यही वो देश है जहां हर मजहब एक साथ एक मंच पर सहजता से खड़े हो सकते हैं.लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी अंत‍िम सांसे ली. वे कोरोना से संक्रमित थीं और लगभग एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं. आख‍िरकार रव‍िवार सुबह उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली

लता दीदी के निधन पर है दो दिन का राष्ट्रीय शोक :-    दरअसल हुआ यह था कि शाहरुख, लता दीदी के लिए दोनों हाथ फैला कर अल्लाह से दुआ मांगते हैं और फिर मास्क हटाकर फूंकते हैं। उनके फूंक मारने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जाने लगा। साथ ही ट्रोलर्स ने तो यहां तक कह दिया कि वो लता के पार्थ‍िव शरीर पर थूक रहे हैं। लता दीदी के निधन पर दो दिनों का राष्ट्रीय शोक है। इन दो दिनों में देशभर में आधा झंडा झुका रहेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि भी दी।



 


Tags:    

Similar News