Urmila Kanitkar Accident: एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर का हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट, कार ने दो लोगों को कुचला, एक की हुई मौत...
Urmila Kanitkar Accident: एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर का हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट, कार ने दो लोगों को कुचला, एक की हुई मौत...
Urmila Kanitkar Accident: मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आया रही है. मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर उर्फ उर्मिला कोठारी का दर्दनाक कार एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुई है. इस कार एक्सीडेंट में एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यहां नीचें पढ़िए पूरी खबर...
जानकारी के मुताबिक, यहां घटना 27 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है, वो अपने काम से वापस लौट रही थीं और कांदिवली ईस्ट के पास कार का एक्सीडेट हो गया. मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर की कार के ड्राइवर ने पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास अपना कंट्रोल खो दिया और दो मजदूर को टक्कर मार दी. इस घटना में जहां एक्ट्रेस घायल हो गई, वहीं एक एक मजूदर की मौके पर मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में समता नगर पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि कार के एयरबैग खुलने से उर्मिला कानिटकर सिर्फ घायल हो गईं अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी. उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस इस मामले की जांज कर रही है.
बता दें कि, उर्मिला कानिटकर के एक्सीडेंट की घटना की जानकारी होते ही उनके फैंस चिंतित हो गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उर्मिला कानिटकर के पति और डायरेक्टर आदिनाथ कोठारी ने बताया है कि वह अस्पताल में और रिकवर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि किसी को नहीं पता कि ये हादसा कैसे हुआ. उनकी पत्नी उर्मिला कानिटकर कार में सोई हुई थीं और एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई.