उर्फी जावेद का न्यू गेटअप, अनबटन जींस में टॉपलेस हुईं एक्ट्रेस, पेपर से खुद को यूं छिपाया... देखें

Update: 2022-07-04 08:19 GMT
उर्फी जावेद का न्यू गेटअप, अनबटन जींस में टॉपलेस हुईं एक्ट्रेस, पेपर से खुद को यूं छिपाया... देखें
  • whatsapp icon

मुंबई I  बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया अपने अतरंगी आउटफिट और विवादों के लिए जानी जाती हैं। उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हर बार कोई ना कोई नया गेटअप लेकर फैंस के सामने हाजिर हो जाती है। एक बार फिर उर्फी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना एक नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है।

दरअसल, इस वीडियो में उर्फी ने अपनी अपर बॉडी को एक पेपर से ढका हुआ है. इस पेपर में लिखा है- Be yourself. यानी उर्फी ने अपने हेटर्स को इस फोटो के जरिए जवाब दिया है. कहा है कि वो जैसी है वैसी ही रहेंगी. साथ ही फैंस को भी ये मैसेज दिया है कि खुद को किसी के लिए बदलना नहीं चाहिए, आप जैसे हैं वैसे ही रहें. उर्फी जावेद टॉपलेस नजर आ रही हैं. उन्होंने डेनिम जींस पहनी है, जिसे उन्होंने अनबटन किया हुआ है.  उर्फी जावेद ने अपने इस सिजलिंग लुक को न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. वीडियो में उर्फी नॉटी स्माइल देते हुए और विंक मारती नजर आ रही हैं. उर्फी के इस लुक पर फैंस हमेशा की तरह फिदा हो रहे हैं तो वहीं हेटर्स ट्रोल कर रहे हैं. फैंस ने उर्फी को प्रीटी, ब्यूटीफुल बताया है. साथ ही हार्ट और फायर इमोजी की बौछार की है. 1 घंटे मे उर्फी के इस पोस्ट को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. देखें ये वीडियो... 

Full View
Tags:    

Similar News