OMG उर्फी जावेद ये क्या बोला गई, मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी... दिया करारा जवाब

Update: 2022-07-07 06:33 GMT
OMG उर्फी जावेद ये क्या बोला गई, मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी... दिया करारा जवाब
  • whatsapp icon

मुबंई I बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया अपने अतरंगी आउटफिट और विवादों के लिए जानी जाती हैं। उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद बिंदास कपड़े पहनने के साथ बेबाक बयान भी देती हैं। रीसेंटली वह अपने नए आउटफिट में निकलीं तो मीडिया और पपराजी ने उन्हें फोटोज क्लिक करने के लिए घेर लिया। उनसे जब कपड़ों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने अपना विवादित बयान सामने रहा है।

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। लोग भले ही उन्हें ट्रोल करें लेकिन इग्नोर नहीं कर पाते। यही वजह है कि वह बीते दिनों सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले इंडियन्स की लिस्ट में शामिल हुई हैं। उर्फी जावेद का रीसेंट लुक भी चर्चा में है। वह अपने नए लुक में बाहर निकलीं और मीडिया को पोज दिए। अपने कपड़ों से लोगों को सरप्राइज देने के सवाल पर उर्फी ने कहा, मैं एक दिन कपड़े पहनूंगी ही नहीं। बात ही खत्म हो गई। क्या बोलूं यार। मैं जो भी पहनती हूं वो...ऐसा नहीं है कि मैं ऑडिएंस को सरप्राइज देने के लिए पहनती हूं। मुझे जो पसंद आएगा मुझे बस वो पहनना है। देखिए ये वीडियो... 

Full View

Tags:    

Similar News