Urfi Javed News: काम चाहिए तो उतारने होगे कपड़े... उर्फी जावेद से मशहूर ब्रांड ने की घिनौनी डिमांड, जमकर भड़की फैशन क्वीन...
Urfi Javed News: काम चाहिए तो उतारने होगे कपड़े... उर्फी जावेद से मशहूर ब्रांड ने की घिनौनी डिमांड, जमकर भड़की फैशन क्वीन...
Urfi Javed News: मुंबई। दुनियाभर में अपने फैशन सेंस की वजह से तारीफ पा कर चुकी उर्फी जावेद को लेकर एक चौंका देने वाला खबर सामने आया है। उर्फी जावेद अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी को कई बार उनके बोल्ड अंदाज की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन जब सामने वाला लिमिट क्रॉस करता है तो उर्फी उनकी जमकर क्लास भी लगा देती हैं। अब हाल ही में एक मशहूर ब्रांड ने उर्फी को अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने उस ऑफर में एक्ट्रेस के सामने एक ऐसी गंदी डिमांड कर दी, जिसका खुलासा उर्फी ने खुद किया है।
जानकरी के मुताबिक, उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने ओरल केयर ब्रांड के मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट में ओरल केयर ब्रांड ने लिखा है कि हमारे पास उर्फी के लिए एक स्क्रिप्ट है, क्या वह स्ट्रिप (कपड़े उतारने) करने के लिए तैयार हैं? उर्फी ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि हमारे पास एक स्क्रिप्ट है, क्या वह स्ट्रिप के लिए तैयार हैं? इस सवाल के जवाब में उर्फी ने पूछा कि स्ट्रिप का मतलब क्या होता है? जिसके जवाब में आया कि स्ट्रिप दैट डाउन।
बता दें कि, इसके बाद उर्फी की टीम की तरफ से लिखा गया कि आप कहना क्या चाहते हैं? इस चैट को शेयर करते हुए उर्फी ने अपनी भड़ास निकाली और लिखा कि आपने सारी लाइन क्रॉस कर दी है। आज तक मैंने जब किसी ब्रांड के साथ काम किया, कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया। मेरी टीम आपसे बात करने वाली है। तैयार रहें इसका अंजाम भुगतने के लिए। बता दें कि उर्फी जावेद लगातार कई वेब शो में मेंटॉर के रूप में दिखी हैं।