Urfi Javed News: जब ब्यूटी ट्रीटमेंट से बर्बाद हुआ था उर्फी जावेद का चेहरा, अब 8-9 साल हटाया अपना पुराना चिन फिलर...

Urfi Javed News: जब ब्यूटी ट्रीटमेंट से बर्बाद हुआ था उर्फी जावेद का चेहरा, अब 8-9 साल हटाया अपना पुराना चिन फिलर...

Update: 2024-12-03 13:32 GMT

Urfi Javed News: मुंबई। उर्फी जावेद अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने डिजाइनर आउट्फिट के लिए जो पहले ट्रोल होती थीं अब उन पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। अब हाल ही में फिर एक बार उर्फी जावेद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी चिन सर्जरी को लेकर खुलासा किया है जिसे देख फैंस शॉक हो गए हैं।

दरअसल, उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी गाड़ी में बैठे हुए एक फोटो साझा की है जिसमें वह ब्लैक हुडी और कैप लगाए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनकी नुकीली ठोड़ी साफ देखी जा सकती है। इस फोटो पर उर्फी जावेद ने लिखा तो मैंने अपने चिन फिलर्स डिजॉल्व करवाने का फैसला किया। यह पहले की तस्वीर है। अगली फोटो में उर्फी जावेद उसी तरह के आउटफिट में नजर आ रही हैं लेकिन इस बार उनकी चिन पहले से काफी फ्लैट और अलग नजर आ रही है। उर्फी जावेद ने इस फोटे के कैप्शन में लिखा- यह बाद की तस्वीर है। कोई चिन फिलर्स नहीं हैं। मुझे अभी अपने चेहरे को ऐसा देखने की आदत नहीं है। मैं करीब 8-9 साल तक चिन फिलर्स के साथ रही हूं। बता दें कि उर्फी जावेद कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती रही हैं और इन बातों को छिपाने की बजाए वह इस पर खुलकर बात करती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें अपनी आंखों के नीचे वाले हिस्से के ट्रीटमेंट के बाद की भी पोस्ट की हैं जो कि गलत हो गया था और नतीजे काफी शॉकिंग रहे थे। यहां देखिए पोस्ट...


बता दें कि, उर्फी जावेद ने अपने लिप फिलर्स वाली तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और खुलकर लिखा है कि ट्रीटमेंट गलत हो जाने की वजह से उनका चेहरा बर्बाद हो गया था। एक्ट्रेस ने हटरफ्लाई के साथ बातचीत में बताया था कि बोटोक्स और फिलर्स बिलकुल अलग तरह के ट्रीटमेंट हैं। जहां पहला वाला मांसपेशियों को टाइट करने के लिए होता है, वहीं दूसरा उसके वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए होता है। लेकिन ये दोनों ही ट्रीटमेंट बहुत दर्द देते हैं क्योंकि इनमें सुईयों का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि उर्फी जावेद लंबे वक्त तक अपने अतरंगी आउटफिट के लिए सुर्खियों में बनी रही हैं।

Tags:    

Similar News