Uma Dasgupta Death: 'पाथेर पांचाली' की 'दुर्गा' का किरदार निभाने वाली उमा दासगुप्ता का निधन, इस बीमारी से हारी जंग...

Uma Dasgupta Death: 'पाथेर पांचाली' की 'दुर्गा' का किरदार निभाने वाली उमा दासगुप्ता का निधन, इस बीमारी से हारी जंग...

Update: 2024-11-18 12:30 GMT
Uma Dasgupta Death: पाथेर पांचाली की दुर्गा का किरदार निभाने वाली उमा दासगुप्ता का निधन, इस बीमारी से हारी जंग...
  • whatsapp icon

Uma Dasgupta Death: मुंबई। फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। 'पाथेर पांचाली' में 'दुर्गा' का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उमा दासगुप्ता काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं। एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता की खबर से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर है।


मीडिया खबर के मुताबिक, उमा दासगुप्ता की बेटी ने बताया कि वे काफी समय से कैंसर से जूझ रही हैं। उमा को इस फिल्म के लिए जाना जाता है। 14 साल की उम्र में उन्होंने इस फिल्म के लिए काम किया था। लेखक बिभूतिभूषण बंद्योपाध्याय के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित 'पाथेर पांचाली' फिल्म का निर्माण किया गया। दुर्गा की भूमिका निभाने वाली दासगुप्ता ने बारिश में भीगने और एक बगीचे में आम चुनने जैसे कुछ दृश्यों को शूट किया था। इसमें वे अपने छोटे भाई अपू के साथ नजर आईं थीं। यह फिल्म 1955 में रिलीज हुई थी।


बता दें कि, उमा दासगुप्ता ने एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई। सत्यजीत रे ने उमा को एक स्कूल फंक्शन में देखा था। फिल्म में काम करने के बाद भी उमा अपनी निजी जिंदगी में सिमट गईं और इसके बाद किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं। वे फिल्मी दुनिया को छोड़कर शिक्षिका बनी थीं। फिल्म पाथेर पांचाली में उनके किरदार को आज उनके निधन के बाद प्रशंसक फिर से याद करने लगे हैं। सिनेप्रेमी उन्हें याद करके श्रद्धांजलि भी दे रही हैं।

Tags:    

Similar News