शाहरुख खान ने जेल के बाहर किसे हाथ जोड़कर किया प्रणाम?... मुश्किलों में होने के बावजूद फैन्स से मिलना नहीं भूले किंग खान...देखें वीडियो

Update: 2021-10-21 11:44 GMT

मुंबई 21 अक्टूबर I बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) गुरुवार को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में फंसे अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे. बताया जा रहा है कि शाहरुख ने आर्यन से करीब 15 से 20 मिनट तक बातचीत की. अब शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वो आर्थर रोड जेल से निकलने समय वहां मौजूद फैन्स का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. शाहरुख ने इस दौरान हाथ जोड़कर फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया. फैन्स वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं कि इतनी मुश्किलों के बावजूद वो फैन्स से मिलना नहीं भूले. महिलाओं ने शाहरुख का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया. बॉलीवुड किंग ने भी उन्हें निराश नहीं किया. शाहरुख ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद वे अपनी कार में बैठते नजर आये. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया. मीडिया के लगातार बूम और कैमरे एक्‍टर को घेरे नजर आ रहे थे. पत्रकारों ने उनसे सवाल किये लेकिन वे चुपचाप अपनी कार में बैठे और अपने घर मन्नत की ओर रवाना हो गये. इसके कुछ ही घंटे के बाद एनसीबी की टीम शाहरुख खान के घर पहुंची.

ऐसा था शाहरुख खान का लुक

शाहरुख खान का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. बेटे से मुलाकात के बाद एक्टर ने चुप्पी बनाए रखा औऱ अपने कार में बैठकर चले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने आर्यन खान से करीब 15 मिनट मुलाकात की. शाहरुख अपने बेटे आर्यन से मिलने पहली बार आर्थर रोड जेल मिलने पहुंचे. इस दौरान शाहरुख ग्रे टी शर्ट, काला मास्क, आंखों में चश्मा और पोनीटेल बांधे नजर आए. इससे पहले एक्टर और गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की थी.

कितने बजे पहुंचे शाहरुख खान

आपको बता दें कि मुंबई के तट पर क्रूज़ नौका से जब्त किये गये ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किये गये आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद है. एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता मुंबई सेंट्रल स्थित जेल सुबह करीब नौ बजे पहुंचे और नौ बजकर 35 मिनट पर वहां से रवाना हुए.

पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई थी

शाहरुख के वहां पहुंचने पर कई मीडियाकर्मी और स्थानीय लोग जेल के बाहर एकत्रित हो गए थे. जेल परिसर के बाहर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई थी. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जेल में अभी तक कैदियों को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति नहीं थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह से ही परिवार के सदस्यों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी गई.

Tags:    

Similar News