शादी की इतनी जल्दी, दूल्हे ने अपनी ही मांग में भरा सिंदूर... दुल्हन देखती रह गई... देखे ये मज़ेदार VIDEO

Update: 2022-01-06 12:04 GMT

नईदिल्ली 6 जनवरी 2022 I   शादी के दिन दूल्हा और दुल्हन दोनों ही काफी नर्वस होते हैं. इस दौरान कई बार दूल्हा-दुल्हन कुछ ऐसा भी कर जाते हैं, जिससे पूरा माहौल ही बदल जाता है और उसे देखने वालों की हंसी निकल जाती है. शादी से जुड़ा एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी के मंडप में बैठा दूल्हा कुछ ऐसा कर जाता है जिसे देखकर शादी करा रहे पंडित से लेकर वहां मौजूद दूसरे मेहमान भी जमकर हंसने लगते हैं. अपनी इस हरकत पर दूल्हे की भी हंसी निकल जाती है. चलिए फिर देखते हैं ये मजेदार वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि फ्रेम में शादी का मंडप है.

मंडप में दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं. इन दोनों के पीछे परिवार के कुछ सदस्य हैं. पंडितजी दुल्हन की मांग भरवाने से पहले दूल्हे से हाथ में सिंदूर डलवाकर कुछ रस्म करा रहे हैं. मंत्रोचारण पूरा होने के बाद वह दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने को कहते हैं, लेकिन दूल्हा शादी की जल्दबाजी में इतना खोया होता है कि वह उस सिंदूर को दुल्हन की मांग में डालने की जगह अपनी ही मांग में डालने लगता है. दूल्हे की इस हरकत पर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. पीछे खड़ी महिलाएं दूल्हे को रोकती हैं. इसके बाद दूल्हा अपनी गलती समझता है. इस हरकत पर खुद दूल्हा और दुल्हन की भी हंसी निकल जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसे करीब 13 हजार लाइक मिल चुका है. साथ ही इस वीडियो को शेयर करने वाले भी कम नहीं हैं.

Tags:    

Similar News