The Rings of Power Season 2 Trailer: अब मचेगा तबाही!... 'द रिंग्स ऑफ पावर' का धमाकेदार सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज...

The Rings of Power Season 2 Trailer: अब मचेगा तबाही!... 'द रिंग्स ऑफ पावर' का धमाकेदार सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज...

Update: 2024-07-27 09:10 GMT

The Rings of Power Season 2 Trailer: मुंबई। प्राइम वीडियो की दुनिया भर में पॉपुलर वेब सीरीज 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पॉवर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज का ये दूसरा सीजन है. इस तरह शुक्रवार को सैन डिएगो को मिडल-अर्थ में बदल गया, जब प्राइम वीडियो ने द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पॉवर के दूसरे सीजन का जोरदार ट्रेलर रिलीज किया है.

दरअसल, तीन मिनट और 51 सेकेंड के इस ट्रेलर में डार्क लॉर्ड सौरोन की मिडल अर्थ में वापसी होते देखी जा सकती है. वो पावर रिंग्स को बनते हुए देखता है. इसके बाद रॉयल एल्फ गलाड्रियल, हाई किंग गिल-गैलेड और सिर्डन को दिखाया जाता है. तीनों के पास एल्वन रिंग्स हैं. लेकिन हाफ एल्फ एलरॉन्ड इन तीनों के रिंग्स पहनने से खुश नहीं है. वो इसका विरोध भी करता है. उनका मानना है कि रिंग्स को पहनने से उसके सभी साथी भ्रष्ट हो जाएंगे.  एलरॉन्ड को समझाने के लिए गलाड्रियल उससे कहते हैं, 'मुझे पता है कि तुम्हारा मानना है कि ये अंगूठी मुझे धोखा दे रही है, लेकिन मुझे पता है कि ये मुझे रास्ता दिखा रही है.' वो इस बात पर जोर देती है कि रिंग को पहनने से वो सौरोन के पक्ष में नहीं चली जाएगी. वहीं सौरोन का प्लान साफ है. वो अपनी नौ रिंग्स को वापस पाना चाहता है, जिन्होंने लोगों को भ्रष्ट बनाया है. ट्रेलर में आप ड्वॉर्फ डुरिन तृतीय को भी देखते हैं, जो अपनी अंगूठी के वश में है. यहां देखिए वीडियो...

Full View

बता दें कि, ट्रेलर में आपको घमासान युद्ध होते भी नजर आएंगे. लेखक जेआरआर टॉल्कीन की ये एपिक सीरीज हमें 'द हॉबिट' और 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के वक्त से हजारों साल पहले लेकर जाती है. इसमें बड़ा-सा बोलने वाला पेड़, एक विशालकाय चील के साथ-साथ कई अलग-अलग जीव नजर आने वाले हैं. साथ ही शो में बहुत सारे दिलचस्प किरदार भी हैं, जो अहम भूमिकाएं निभाते दिखेंगे. देखना होगा कि रिंग्स के लिए होने वाली इस धुआंधार लड़ाई में आखिर किसकी जीत होती है. 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' के दूसरे सीजन को शो रनर जे डी पेन और पैट्रिक मैके ने बनाया है. उनके साथ निर्माता लिंडसे वेबर, कैलम ग्रीन, जस्टिन डोबल, जेसन कैहिल और जेनिफर हचिसन, सह-निर्माता और निर्देशक चार्लोट ब्रैंडस्ट्रॉम, निर्माता केट हेजल और हेलेन शांग और सह-निर्माता क्लेयर बक्सटन, एंड्रयू ली, ग्लेनिस मुलिंस और मैथ्यू पेनरी-डेवी शामिल हैं. ये शो अमेजन प्राइम वीडियो पर 29 अगस्त को स्ट्रीम होगा.

Full View

Tags:    

Similar News