The Bhootnii Trailer: खौफ का अब मचेगा ऐसा तांडव... निकालेंगी सबकी चीखें, भूतनी बनकर दर्शकों का रोंगटे खड़े करने आ रही है पलक तिवारी और मौनी, देखिए खतरनाक ट्रेलर...

The Bhootnii Trailer: खौफ का अब मचेगा ऐसा तांडव... निकालेंगी सबकी चीखें, भूतनी बनकर दर्शकों का रोंगटे खड़े करने आ रही है पलक तिवारी और मौनी, देखिए खतरनाक ट्रेलर...

Update: 2025-02-26 14:47 GMT

The Bhootnii 

The Bhootnii Trailer: मुंबई। पूरे देश में एक तरफ जहां महाशिवरात्रि की धूम है तो वहीं संजय दत्त और मौनी रॉय की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में पलक तिवारी और सनी सिंह भी लीड रोल में हैं. 'द भूतनी' में एक्ट्रेस मौनी रॉय नेगेटिव रोल में नजर आ रही हैं तो वहीं संजय दत्त एक विच हंटर का रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत संस्कृत के एक श्लोक से होती है, जो कि बेहद डरावना और दिल दहला देने वाला है. 

दरअसल, इस ट्रेलर में संजय दत्त की आवाज सुनाई देती है. इस वीडियो में संजय दत्त बैकग्राउंड में बोल रहे हैं, 'गीता में लिखा है आत्मा अजर है, अमर है, शरीर के नष्ट होने पर ही उसका नाश नहीं होता और ऐसी आत्मा अगर किसी चाहत से जुड़ जाए, मोहब्बत से जुड़ जाए..... 'द भूतनी' फिल्म में श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी सनी सिंह के अपोजिट नजर आ रही हैं. फिल्म को सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है वहीं इस फिल्म को खुद संजय दत्त ने ही प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की कास्टिंग से लेकर कहानी भी जबरदस्त लग रही है. 'द भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी अनाउंस हुई है. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 18 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. बता दें कि 'द भूतनी' से पहले श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इस फिल्म ने दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. वहीं पिछले साल अजय देवगन की 'शैतान' भी रिलीज हुई थी, जिसमें आर माधवन का ग्रे रोल देख दर्शक डर से कांपने लगे थे. ऐसे में दू भूतनी के मेकर्स को फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं. यहां देखिए दिल दहला देने वाला ट्रेलर...

Full View

बता दें कि, 'द भूतनी' के ट्रेलर पर लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओह भाई क्या बात है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं पलक के लिए इस फिल्म को जरूर देखूंगा.' एक और यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म में संजय दत्त का लुक जबरदस्त है.'

Similar News