Tere Naam Film Kissa: सलमान खान के इस हरकत से सहम गई थीं एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया
Tere Naam Film Kissa: सलमान खान की यादगार फिल्म तेरे नाम में एक जुनूनी आशिक का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार और थोड़ा डरावना किस्सा हाल ही में सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने अपने को-एक्टर के साथ ऐसा प्रैंक किया कि वह सचमुच डर गई थीं। एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन, जो तेरे नाम में नजर आई थीं, ने एक इंटरव्यू में उस घटना को याद करते हुए बताया कि सलमान खान ने उन्हें एक घंटे तक बुरी तरह डराए रखा।
Tere Naam Film Kissa
Tere Naam Film Kissa: सलमान खान की यादगार फिल्म तेरे नाम में एक जुनूनी आशिक का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार और थोड़ा डरावना किस्सा हाल ही में सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने अपने को-एक्टर के साथ ऐसा प्रैंक किया कि वह सचमुच डर गई थीं। एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन, जो तेरे नाम में नजर आई थीं, ने एक इंटरव्यू में उस घटना को याद करते हुए बताया कि सलमान खान ने उन्हें एक घंटे तक बुरी तरह डराए रखा।
इंदिरा ने किया खुलासा-
इंदिरा ने हालही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के एक सीन में मुझे सलमान खान को थप्पड़ मारना था। शूट से पहले सलमान मेरे पास आए और बोले- आपने थप्पड़ मार दिया तो कुछ भी हो सकता है। सोच लो, फिर मत कहना कि बताया नहीं। मैंने सोचा शायद मजाक कर रहे हैं, लेकिन अगला एक घंटा मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। सीन खत्म होते ही सलमान के बॉडीगार्ड्स आकर इंदिरा से कहने लगे मैम, आपने क्या कर दिया! प्रेस वाले आ गए हैं। आप जल्दी से वैन में जाकर बैठिए। इंडस्ट्री में बैन कर दिया जाएगा आपको।
एक्ट्रेस को लगा करियर खत्म हुआ-
इंदिरा को लगा, वाकई कुछ बड़ा गड़बड़ हो गया है। मैं रोने लगी थी। मुझे लगा मेरा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। बाहर देखा तो मीडिया के लोग भी खड़े थे। उस वक्त मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। लगा अब तो सब खत्म, उन्होंने कहा। करीब एक घंटे बाद जब सब हंसते हुए आए और बताया कि ये सब एक मजाक था, तब जाकर इंदिरा को राहत की सांस मिली। उन्होंने हंसते हुए कहा, सलमान, संजय दत्त और सुनील शेट्टी- ये तीनों जब सेट पर होते थे, तो कोई न कोई प्रैंक ज़रूर होता था। लेकिन ये प्रैंक मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। बता दें कि इंदिरा कृष्णन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। अब वो रामायण फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।