Tejasswi Prakash Karan Kundrra Video: करण- तेजस्वी प्रकाश ने लिफ्ट पर किया KISS, VIDEO हुआ वायरल... देखें

Update: 2022-08-28 11:02 GMT
Tejasswi Prakash Karan Kundrra Video: करण- तेजस्वी प्रकाश ने लिफ्ट पर किया KISS, VIDEO हुआ वायरल... देखें
  • whatsapp icon

मुंबई I  बिग बॉस 15 शो से लव अफेयर को लेकर चर्चाओं में आए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का नया किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों को चलती हुई एलिवेटर पर किस करते हुए देखा जा सकता है। बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब इस कपल का इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले भी ये कपल ऑन कैमरा लिप लॉक करते नजर आए थे।

दरअसल, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का जो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों एस्केलेटर पर दिखाई दिए। एक एस्केलेटर पर करण कुंद्रा खड़े हुए थे जोकि ऊपर जा रहा था। वहीं, एक एस्केलेटर पर तेजस्वी प्रकाश खड़ी थी जोकि नीचे की तरफ जा रहा था। जैसे ही दोनों आपस में टकराए तो उन्होंने लिपलॉक किया। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी जोड़ी की सलामति की दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इवल आई तेजरन के लिए... गणपत्ति बप्पा दोनों को हमेशा साथ और खुश रखन... नकारात्मक चीजों से दूर रखें और हर बुरी नजर से बचाए तेजरण। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि हम भी उनकी शादी के लिए तैयार हैं। तारीख बता दे ये लोग बस। यूजर ने लिखा, 'यह बहुत प्यारा है। जिस तरह से करण तेजा से ज्यादा शरमाते हैं, वह बहुत प्यारा है।' यूजर ने लिखा- उफ्फ, उफ्फ। साथ ही कुछ फैन्स ने फायर इमोजी और रेड हार्ड इमोजी भी पोस्ट किया। देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News