Sushmita Sen News: OTT 'आर्या' को लेकर बवंडर का सामना सकती है सुष्मिता सेन, बनाई ऐसी ताकत, पढ़े पूरी खबर...

Update: 2023-10-28 12:15 GMT
Sushmita Sen News: OTT आर्या को लेकर बवंडर का सामना सकती है सुष्मिता सेन, बनाई ऐसी ताकत, पढ़े पूरी खबर...
  • whatsapp icon

Sushmita Sen News: मुंबई। क्राइम थ्रिलर 'आर्या 3' में एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का किरदार आर्या सरीन एक बेहतरीन पावरहाउस हैं, जिसमें ऐसी ताकत है जो बवंडर का मुकाबला कर सकती है।

सुष्मिता ने कहा, "पहले सीजन से ही वह शो चलाने वाली सिंगल मदर हैं।" सुष्मिता ने कहा, "मेरा किरदार 'आर्या' बहुत मजबूत है। उसमें दर्द सहने की क्षमता है। वह काफी हद तक शांत है। जब तक जरूरी न हो, वह रिएक्ट करना नहीं बल्कि रिस्पॉन्ड देना पसंद करती है। मैं वैसे ही बनी हूं, लेकिन उसने मुझसे ज्यादा विश्वासघात देखा है, इसके लिए भगवान का शुक्र है, मैंने अपनी लाइफ में अच्छे लोग देखे हैं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि इस शो में वह अच्छे लोगों से मिलेंगी, जिससे उनके जीवन में कुछ आशा, कुछ रोमांस वापस आ जाएगा।''

दूरदर्शी राम माधवानी द्वारा निर्मित और सह-निर्देशित और अमिता माधवनी, राम माधवानी, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित, 'आर्या 3' 3 नवंबर से डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता वेब सीरीज 'ताली' में भी नजर आई थीं। यह शो सुष्मिता द्वारा अभिनीत ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत की प्रेरक यात्रा को जीवंत करता है। यह अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक डी निशानदार द्वारा निर्मित और रवि जाधव द्वारा निर्देशित है।

Full View

Tags:    

Similar News